तारेगना रेलवे गुमटी के पास गड्ढे में फंसा ट्रक, एक घंटे परिचालन बाधित

patna news: मसौढ़ी. पटना-गया रेलखंड के तारेगना स्टेशन से दक्षिण रेलवे गुमटी (21सी) के पास के गड्ढे में सोमवार की रात सरिया लोडेड एक ट्रक फंस गया, जिससे इस खंड पर करीब एक घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा.

By VIPIN PRAKASH YADAV | July 22, 2025 12:48 AM

मसौढ़ी. पटना-गया रेलखंड के तारेगना स्टेशन से दक्षिण रेलवे गुमटी (21सी) के पास के गड्ढे में सोमवार की रात सरिया लोडेड एक ट्रक फंस गया, जिससे इस खंड पर करीब एक घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा. बाद में एक अन्य ट्रक से चेन के सहारे उस ट्रक को वहां से बाहर निकाला गया. इसके बाद ही फाटक बंद कर ट्रेनों के परिचालन शुरू हुआ. इस दौरान 63258 डाउन मेमू ट्रेन होम सिग्नल पर और 13348 अप पलामू एक्सप्रेस तारेगना स्टेशन पर खड़ी रही. तारेगना स्टेशन के दक्षिणी रेलवे गुमटी से सटे पश्चिम एक बड़ा सा गड्ढा है. इधर सोमवार की रात उक्त गुमटी के पूरब से सरिया लदा ट्रक गुमटी से होकर गंगाचक मलिकाना की ओर जा रहा था. इसी बीच ट्रक का चक्का गुमटी से सटे पश्चिम स्थित गड्ढे में फंस गया जिससे ट्रक का पिछला हिस्सा गुमटी के बीच में ही रह गया. उस वक्त 63258 डाउन मेमू ट्रेन नदौल से तारेगना स्टेशन आ रही थी. लेकिन ट्रक के आधे हिस्से के रेलवे गुमटी के बीच फंस जाने से समपार फाटक नहीं गिर सका और ट्रेन को होम सिग्नल पर ही रोकना पड़ा. बाद में 13348 अप पलामू एक्सप्रेस को भी तारेगना स्टेशन पर खड़ी कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है