रिल्स से विपक्ष को सोशल मीडिया पर किया जा रहा ट्रोल्स

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मीम और ट्रोल वार तेज हो गया है.

By KUMAR PRABHAT | November 16, 2025 1:17 AM

पटना:

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मीम और ट्रोल वार तेज हो गया है. चुनाव परिणामों का उदाहरण देते हुए कि बिहार को कोई समझ नहीं सकता पर बल देते हुए एक पॉपुलर वेबसीरीज का संवाद ‘दिस इज बिहार.., बिहार की एक खासियत है.., जब-जब आपको लगता है कि बिहार को आप समझ गये हैं, बिहार आपको झटका देता है..’ जबरदस्त वायरल हो रहा है. वहीं, भोजपुरी स्टार पवन सिंह का गीत ‘जोड़ी मोदी-नीतीश के हिट होइ..’ भी रील्स में छा गया है, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रहा है. इस माहौल में, पं जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर उनका चुनाव रिजल्ट देखते हुए वाली तस्वीर का प्रयोग भी खूब शेयर किया जा रहा है. इस सबके बीच, छपरा से राजद प्रत्याशी खेसारी लाल यादव को उनके पुराने बयानों के लिए ट्रोल किया जा रहा है. पूर्वांचल हमारे कंट्रोल में है और रहेगा सीन के साथ छाये पवन : एनडीए की जीत के बाद से ही पवन सिंह के रील्स की बाढ़ आ गयी है. उनके कई डायलॉग्स का इस्तेमाल करके विपक्षी दलों को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. प्रमुख रूप से उनकी फिल्म ‘पावरस्टार’ का एक सीन ‘..देख मेरी औकात..’ और नेताओं द्वारा उन्हें जीत के बाद धन्यवाद देने वाला वीडियो क्लिप भी खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावे ‘..यादव जी पूर्वांचल हमारे कंट्रोल में है और रहेगा, ‘..राहुल गांधी अभी आपका रील नहीं, पवन का चलेगा..’ व ‘पीएम के बयान यहां जो बैठा है न ये पवन ये आंधी है’ जैसे संवाद के साथ पवन की तस्वीर लगा शेयर किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है