जयंती पर डॉ अनुग्रह नारायण सिंह को राज्यपाल और सीएम ने दी श्रद्धांजलि

बिहार विभूति स्व डॉ अनुग्रह नारायण सिंह की जयंती पर बुधवार को राजकीय समारोह का आयोजन किया गया.

By RAKESH RANJAN | June 19, 2025 12:54 AM

पटना. बिहार विभूति स्व डॉ अनुग्रह नारायण सिंह की जयंती पर बुधवार को राजकीय समारोह का आयोजन किया गया. बिहार विधानमंडल परिसर स्थित डॉ अनुग्रह नारायण सिंह की आदमकद प्रतिमा पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और शत-शत नमन किया. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह, विधान पार्षद संजय सिंह, पूर्व सांसद रामकृपाल यादव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, बिहार राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार, बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य शिवशंकर निषाद आदि मौजूद थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है