पानी टपकने की वजह से जिला परिवहन अधिकारी ने बदला चैंबर

जिला परिवहन अधिकारी ने केबिन में बारिश का पानी टपकने के कारण केबिन ही बदल लिया है.

By DURGESH KUMAR | August 6, 2025 12:17 AM

पटना . राजधानी में बीते 10 दिनों से झमाझम बारिश होने के कारण शहर के कई गली-मुहल्ले के साथ जिला परिवहन कार्यालय भी प्रभावित हो गया है. जिला परिवहन अधिकारी ने केबिन में बारिश का पानी टपकने के कारण केबिन ही बदल लिया है. फुलवारीशरीफ स्थित परिवहन परिसर में कई अधिकारी के केबिन में पानी गिरने की शिकायत दर्ज की जा रही है, जिससे कार्यालय में रखे दस्तावेज व कागजात खराब हो सकते हैं. मालूम हो कि मई, 2023 में ही परिवहन कार्यालय का उद्घाटन किया गया है. सूत्रों के अनुसार 161 करोड़ रुपये से अत्याधुनिक तकनीक से लैस परिवहन परिसर का निर्माण किया गया है, जो महज दो साल पूरे होते ही परिवहन कार्यालय से पानी टपकना शुरू हो गया. इसके अलावा परिवहन कार्यालय में जेनरेटर की सुविधा भी अब तक नहीं बहाल की गयी है, जिसके कारण बिजली कटने पर कामकाज ठप हो जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है