Bihar Transfer Posting: बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 80 BDO का तबादला, देखें लिस्ट

Bihar Transfer Posting: बिहार सरकार ने सोमवार को राज्य के 80 प्रखंड विकास पदाधिकारी का तबादला कर दिया है. इस संबंध में ग्रामीण विकास विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

By Anand Shekhar | February 24, 2025 6:22 PM

Bihar Transfer Posting: बिहार में सोमवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. राज्य सरकार ने 80 प्रखंड विकास पदाधिकारियों (BDO) का तबादला कर दिया है. इस संबंध में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में कई ऐसे पदाधिकारी भी शामिल हैं जो पोस्टिंग की प्रतीक्षा में थे. बिहार में इस वर्ष विधानसभा चुनाव भी होना है. ऐसे में इतने बड़े पैमाने पर ट्रांसफार पोस्टिंग को काफी अहम माना जा रहा है.

ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, जिन अधिकारियों का अभी तक कोई पदस्थापन नहीं हुआ है, वे विभाग में योगदान सुनिश्चित करेंगे. अधिसूचित अधिकारी (प्रतीक्षारत अधिकारियों को छोड़कर) नई नियुक्ति वाले जिले में योगदान करेंगे और प्रभार ग्रहण करेंगे. इसका रिपोर्ट विभागीय ईमेल पर भेजेंगे. प्रतीक्षारत अधिकारी जिनकी पोस्टिंग हुई है वे बिना देरी के अधिसूचित जिले में योगदान करेंगे. नई नियुक्ति वाले अधिकारियों का मार्च 2025 का वेतन नए जिले से दिया जाएगा.

यहां देखें पूरी लिस्ट

यह भी पढ़ें: भागलपुर में दिखी पीएम मोदी और सीएम नीतीश की जुगलबंदी, ओपन जीप में किसानों के बीच से मंच तक पहुंचे

यह भी पढ़ें: घर से बाहर बुलाया फिर उतारा मौत के घाट, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप