बदला रहेगा ट्रैफिक, कल शाम चार से रात आठ बजे तक बेली रोड रहेगा बंद
शहर में गुरुवार को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के कारण बेली रोड समेत कई मुख्य मार्गों पर वाहन नहीं चलेंगे. जिन यात्रियों की फ्लाइट शाम चार बजे शाम से रात आठ बजे रात के बीच है, वे कम-से-कम तीन घंटे पहले पटना एयरपोर्ट पर पहुंच जाएं.
संवाददाता, पटना शहर में गुरुवार को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के कारण बेली रोड समेत कई मुख्य मार्गों पर वाहन नहीं चलेंगे. जिन यात्रियों की फ्लाइट शाम चार बजे शाम से रात आठ बजे रात के बीच है, वे कम-से-कम तीन घंटे पहले पटना एयरपोर्ट पर पहुंच जाएं. सबसे अच्छा यह होगा कि वे चार बजे शाम के पहले ही पटना एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश कर लें, ताकि उन्हें परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. पीएम शाम 5:30 बजे विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. लेकिन, डेढ़ घंटे पहले ही कई मुख्य मार्गों पर वाहनों के परिचालन को बंद कर दिया जायेगा. पीएम नरेंद्र मोदी पटना आने के बाद सबसे पहले एयरपोर्ट के नये टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे और शाम छह बजे से उनका रोड शो अरण्य भवन से शुरू होगा. यह रोड शो डुमरा चौकी होते हुए नेहरू पथ (बेली रोड) पर आइपीएस मेस मोड़, हड़ताली मोड़, हाइकोर्ट, आयकर गोलंबर से वीरचंद पटेल पथ पर स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचेगा. इसके बाद वहां कार्यक्रम के बाद 7:30 बजे से 8 बजे तक राजभवन लौट जायेंगे. इसके कारण शाम चार से रात आठ बजे तक नेहरू पथ (बेली रोड) बंद रहेगा. -पटना एयरपोर्ट की ओर केवल उन वाहनों को प्रवेश करने की अनुमति होगी, जिनके पास फ्लाइट का टिकट होगा. डुमरा टीओपी से एयरपोर्ट की ओर किसी प्रकार के वाहन नहीं चलेंगे. फुलवारीशरीफ डीटीओ कार्यालय से एयरपोर्ट की तरफ कोई वाहन नहीं जायेगा. सगुना मोड/दानापुर से पूरब राजाबाजार आरओबी पर किसी वाहन को चलने नहीं दिया जायेगा. बेली रोड (नेहरू पथ) पर सगुना मोड/दानापुर से पूरब की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन दक्षिण में जगदेव पथ, डीटीओ ऑफिस, टमटम पड़ाव फुलवारीशरीफ होते हुए अपने गंतव्य की ओर जायेंगे. बेली रोड (नेहरू पथ) पर सगुना मोड़/दानापुर से पूरब की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन उत्तर में अशियाना-दीघा रोड से दीघा-कुर्जी-राजापुर पुल अशोक राजपथ होते हुए अपने गंतव्य स्थल की ओर जा सकते हैं. बेली रोड (नेहरू पथ) पर डुमरा टीओपी से पूरब आयकर गोलंबर तक दोनो फ्लैंक में वाहन नहीं चलेंगे. कंकड़बाग व पटना जंक्शन की ओर से पश्चिम की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहन जीपीओ आरओबी के ऊपर से आर ब्लॉक आरओबी होते हुए गर्दनीबाग आरओबी ऊपर से अनिसाबाद गोलंबर होते हुए अपने गंतव्य स्थल की ओर जा सकते हैं. -बेली रोड (नेहरू पथ) पर डाकबंगला चौराहे से पश्चिम की ओर जाने वाले वाहन उत्तर में बुद्धमार्ग, पुलिस लाइन तिराहा, राजापुर पुल, अशोक राजपथ होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
