profilePicture

राज्य में सभी चौक-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगेंगे

बिहार में ओवर स्पीड, ओवरलोडिंग और यातायात व्यवस्था को सुलभ बनाने के लिए सभी चौक- चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल लगाया जायेगा.

By RAKESH RANJAN | June 2, 2025 1:29 AM
राज्य में सभी चौक-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगेंगे

संवाददाता, पटना बिहार में ओवर स्पीड, ओवरलोडिंग और यातायात व्यवस्था को सुलभ बनाने के लिए सभी चौक- चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल लगाया जायेगा. वहीं, जहां पर पहले से सिग्नल लगा हुआ है और वह तकनीकी कारणों से काम नहीं कर रहा है, उन सभी सिग्नलों को पहले दुरुस्त किया जायेगा. परिवहन विभाग ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि एक सर्वे करके अगले माह में एक रिपोर्ट विभाग को भेजे, ताकि उसी रिपोर्ट के आधार पर सिग्नल ठीक करने और नये लगाने पर अंतिम निर्णय लिया जा सके. विभाग ने सभी सुविधाओं को ऑनलाइन कर दिया है, जिसके बाद लोगों को डीटीओ ऑफिस का चक्कर नहीं लगाना पड़ता है,लेकिन आज भी यातायात नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों से सभी जिलों में ऑनलाइन चालान काटने में परेशानी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article