लगन शुरू होते ही न्यू बाइपास व अन्य इलाकों में लगा जाम
लगन शुरू होते ही शहर की सड़कों पर रात में जाम की समस्या शुरू हो गयी है.
संवाददाता, पटना लगन शुरू होते ही शहर की सड़कों पर रात में जाम की समस्या शुरू हो गयी है. इसके अलावा न्यू बाइपास में भी वाहनों की लंबी लाइन लग जा रही है. शनिवार को पटना में काफी शादी समारोह आयोजित था. जिसके कारण कई इलाकों में जाम की स्थिति रही. जगनपुरा मोड़ के पास से शनिवार की रात भीषण जाम लग गयी. जाम में एंबुलेंस से लेकर कई अधिकारियों के वाहन भी फंस गये. जगनपुरा मोड़ से मीठापुर फ्लाइओवर तक गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही. करीब डेढ़ घंटे तक आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कंकड़बाग, जक्कनपुर में भी जाम का असर न्यू बाइपास पर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. इसका असर कंकड़बाग व उससे सटे इलाके गर्दनीबाग, जक्कनपुर पर भी पड़ा. दूसरी ओर, राजीव नगर इलाके में भीषण जाम हो गयी. राजीव नगर चौक, सांई मंदिर से राजीव नगर आने वाले रास्ते और राजीव नगर की ओर जाने वाले रास्ते में जाम की समस्या हो गयी. यह समस्या भी इसलिए हुई क्योंकि कुछ देर पहले ही वहां से एक बरात गुजरी थी. साथ ही लगन के कारण रात में वाहनों की संख्या में काफी इजाफा होने के कारण भी जाम की स्थिति हुई. हालांकि आधे घंटे बाद स्थिति सामान्य हो गयी. शादी समारोह को लेकर अशोक राजपथ, दीघा, कदमकुआं और अन्य इलाकों में भी जाम रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
