सावधान! बिहार में अब बॉडी वॉर्न कैमरों से कटेगा ई-चालान, ऑनलाइन रखी जाएगी नजर

Traffic Challan: पटना समेत राज्य के सभी जिलों के प्रमुख शहरों में अब ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की वर्दी में लगे बॉडी वॉर्न कैमरों से भी ई-चालान काटने की तैयारी शुरू की गई है. इस नए सिस्टम से जुड़ते ही इन बॉडी वॉर्न कैमरों से कैद होने वाली वीडियो या फोटो से भी ई-चालान काटा जा सकेगा.  

By Rani Thakur | August 1, 2025 11:30 AM

Traffic Challan: पटना समेत राज्य के सभी जिलों के प्रमुख शहरों में अब ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की वर्दी में लगे बॉडी वॉर्न कैमरों से भी ई-चालान काटने की तैयारी शुरू की गई है. इसके लिए बॉडी वॉर्न कैमरों को लाइसेंस प्लेट रिकॉग्निशन सिस्टम से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस नए सिस्टम से जुड़ते ही इन बॉडी वॉर्न कैमरों से कैद होने वाली वीडियो या फोटो से भी ई-चालान काटा जा सकेगा. साथ ही इन बॉडी वॉर्न कैमरों से ट्रैफिक कार्य की लाइव मॉनिटरिंग भी का जाएगी.

ड्यूटी के दौरान लगातार चालू रखना होगा कैमरा

पुलिस मुख्यलय के वरीय अधिकारियों के अनुसार इस तैयारी के तहत सात हजार से अधिक बॉडी वॉर्न कैमरों की खरीदारी की गई है. ये कैमरे सभी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इसके अलावा रेलवे गश्ती में तैनात करीब एक हजार पुलिसकर्मियों को भी यह बॉडी वॉर्न कैमरा दिया जा रहा है. इन कैमरों को सभी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान लगातार चालू रखना जरूरी है.

चालान व्यवस्था में आएगी पारदर्शिता

जानकारी के अनुसार इन कैमरों के लाइव फुटेज की मॉनिटरिंग के लिए डैशबोर्ड भी बनाए जा रहे हैं. इसके माध्यम से पदाधिकारी ऑनलाइन नजर रख सकेंगे. ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को बॉडी वॉर्न कैमरे देने का मुख्य उद्देश्य चालान व्यवस्था में पारदर्शिता लाना भी है. यानी कोई व्यक्ति अगर संबंधित ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर किसी तरह का आरोप लगाता है, तो उस ट्रैफिक पुलिसकर्मी के बॉडी वॉर्न कैमरे की रिकार्डिंग खंगाल कर जांच की जाएगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कैमरा बंद होने पर होगी कार्रवाई

इस दौरान अगर बॉडी वॉर्न कैमरा बंद मिला तो ट्रैफिक पुलिसकर्मी को दोषी मानकर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि ई-चालान व्यवस्था में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय ने पहले ही सभी ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारियों को एचएचडी (हैंड हेल्ड डिवाइस) दिया है. इससे चालान काटने की सुविधा दी गई है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इन जिलों से गुजरेगी 311 किमी लंबी नई रेलवे लाइन, गंडक नदी पर बनेगा नया रेलवे पुल