आज जयचंदों का तेज प्रताप करेंगे खुलासा

विधायक तेजप्रताप ने कहा कि मेरे राजनैतिक जीवन को पांच परिवार के लोगों ने मिलकर और वृहद रूप से षड्यंत्र कर समाप्त करने की कोशिश की.

By RAKESH RANJAN | August 22, 2025 1:26 AM

पटना. विधायक तेजप्रताप ने कहा कि मेरे राजनैतिक जीवन को पांच परिवार के लोगों ने मिलकर और वृहद रूप से षड्यंत्र कर समाप्त करने की कोशिश की.मैंने अपने 10 वर्षों से अधिक राजनीतिक जीवन में किसी के प्रति कभी गलत नहीं किया, कभी भी किसी के प्रति कोई षड्यंत्र नहीं किया. लेकिन इन पांच परिवार के लोगों के द्वारा मेरे राजनैतिक और पारिवारिक जीवन को पूर्णरूप से समाप्त करने की पूरी कोशिश है. शुक्रवार को मैं इन सभी पांच परिवार के लोगों का चेहरा और चरित्र दोनों जनता के सामने लाऊंगा. मैं इनके हरेक षड्यंत्र का पर्दाफाश करने जा रहा हूं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है