जुलूस में हथियार लहराने वाले तीन धराये
खाजेकलां थाना पुलिस ने चादरपोशी जुलूस के दौरान अवैध हथियार लहराने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है.
पटना.
खाजेकलां थाना पुलिस ने चादरपोशी जुलूस के दौरान अवैध हथियार लहराने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से दो कट्टे, छह जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद किये हैं. पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि बीते मंगलवार को थाने को गुप्त सूचना मिली थी कि लोदी कटरा के पास चादरपोशी जुलूस में तीन युवक हथियार लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस के पहुंचते ही तीनों युवक भीड़ का फायदा उठा भागने लगे. भागने के क्रम में एक युवक को पुलिस ने पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से एक जिंदा कारतूस मिला, जबकि उसके दो साथी भीड़ का लाभ उठाकर फरार हो गये.निशानदेही पर घर से हथियार बरामद
पूछताछ में गिरफ्तार युवक छोटू ने अपने साथियों के नाम मोहम्मद सद्दाम और मोहम्मद सारिक बताये. इसके बाद छोटू की निशानदेही पर उसके घर से एक कट्टा और तीन कारतूस बरामद किये गये. इसके बाद पुलिस ने लोदी कटरा के पास से फरार दोनों आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया. मोहम्मद सारिक की कमर से एक कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किये. पुलिस के अनुसार आरोपित सद्दाम अवैध हथियार की खरीद-बिक्री में भी संलिप्त है. गिरफ्तार तीनों आरोपित खाजेकला थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
