ये केवल मेरा नहीं, पूरे बिहार के बदलाव का नामांकन है : तेजस्वी
राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहारवासियों को संबोधित एक बयान में कहा है कि राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन किया है.
कहा, 20 साल की पीड़ाएं शपथ ग्रहण के हस्ताक्षर के साथ ही समाप्त होंगी संवाददाता,पटना राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहारवासियों को संबोधित एक बयान में कहा है कि राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन किया है. राघोपुर और बिहार में इस नामांकन के साथ विकास का एक नया अध्याय लिख चुका है. ये नामांकन खाली तेजस्वी का नहीं, पूरे बिहार में बदलाव के लिए नामांकन है. एक्स हैंडल पर जारी बयान में उन्होंने कहा है कि मैं बिहार के जन-जन से ये अपील करता हूं कि तेजस्वी का हौसला ऐसे ही बढ़ाते रहें. कांटों और पथरीली राहों पर चलते हुए तरक्की के रास्ते बनाते रहें. मेरा वादा है आप सभी से आपके एक-एक पसीने की बूंद का मान रखूंगा. 20 बरसों से जो पीड़ा व असुविधा आप झेलते आ रहे हैं, वह सब शपथ ग्रहण के हस्ताक्षर के साथ ही समाप्त हो जायेगी. कहा कि ये नामांकन है- हर परिवार में सरकारी नौकरी के लिए, बेरोजगारी खत्म करने के लिए, हर घर शांति, समृद्धि और खुशहाली के लिए महंगाई घटाने और पांच सौ रुपये में सिलिंडर के लिए, सामाजिक सुरक्षा और दिव्यांग पेंशन बढ़ाने के लिए , बिहार में उद्योग-धंधे लगाने के लिए , बिहार की हर महिला को 2500 रुपये महीना पाने के लिए और बिहार के हर घर का दो सौ यूनिट फ्री बिजली जैसी तमाम सुविधाओं के लिए है. कहा, सीएम बनने के लिए बिहार के हर नागरिक ने किया नामांकन : कहा है कि तेजस्वी यादव के साथ-साथ आज बिहार के हर नागरिक ने सीएम बनने के लिए नामांकन किया है. सीएम ऑफ बिहार यानी चैंज मेकर ऑफ बिहार.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
