मेडिकल : कल जारी होगा तीसरे राउंड का आवंटन रिजल्ट, एडमिशन 13 से
मेडिकल काउंसेलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट यूजी काउंसेलिंग के तीसरे राउंड का रिजल्ट जारी करने की तिथि आगे बढ़ा दी है.
संवाददाता, पटना मेडिकल काउंसेलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट यूजी काउंसेलिंग के तीसरे राउंड का रिजल्ट जारी करने की तिथि आगे बढ़ा दी है. पहले तीसरे राउंड का आवंटन रिजल्ट आठ अक्तूबर को घोषित होना था, लेकिन अब इसे 11 अक्तूबर को जारी किया जायेगा. नयी तिथि के अनुसार च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग की प्रक्रिया नौ अक्तूबर रात 11:55 बजे समाप्त हो गयी. सीट अलॉटमेंट रिजल्ट (प्रोविजनल) 11 अक्तूबर को प्रकाशित किया जायेगा. आवंटन कॉलेजों में एडमिशन के लिए रिपोर्टिंग 13 से 21 अक्तूबर तक करनी होगी. स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 24 अक्तूबर से शुरू होगा. एमसीसी ने बताया कि इस देरी का कारण ऑल इंडिया कोटे के अंतर्गत नयी एमबीबीएस सीटों का जोड़ा जाना है, जिन्हें आठ अक्तूबर तक सीट मैट्रिक्स में शामिल किया गया है. नोटिस के अनुसार, इन नयी सीटों को जोड़ने से मेडिकल प्रवेश चाहने वाले अभ्यर्थियों को अधिक अवसर मिलेंगे. नयी एमबीबीएस सीटों की संख्या बढ़ने से कई अभ्यर्थियों को ऑल इंडिया कोटे की सीटों पर एडमिशन का बेहतर मौका मिलेगा. एमसीसी पहले प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी करेगा. उम्मीदवारों को इसे देखकर किसी त्रुटि या आपत्ति के लिए इमेल के माध्यम से आपत्ति दर्ज करने की अनुमति दी जायेगी. एमसीसी उन आपत्तियों की जांच के बाद फाइनल अलॉटमेंट रिजल्ट जारी करेगा, जिसे आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर देखा जा सकेगा. जिन उम्मीदवारों को फाइनल रिजल्ट में सीट आवंटित होगी, उन्हें निर्धारित तिथि तक अपने आवंटित संस्थान में रिपोर्टिंग करनी होगी और प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
