दुकान का शटर उखाड़ 11 लाख का सामान समेट ले गये चोर

patna news: मसौढ़ी . शहर के ब्लाॅक रोड स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान का शटर उखाड़ शनिवार की देर रात बदमाशों ने करीब 11 लाख का सामान गायब कर दिया.

By VIPIN PRAKASH YADAV | May 4, 2025 11:44 PM

मसौढ़ी . शहर के ब्लाॅक रोड स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान का शटर उखाड़ शनिवार की देर रात बदमाशों ने करीब 11 लाख का सामान गायब कर दिया. घटना की जानकारी दुकानदार सह भगवानगंज थाना के करवां ग्रामवासी प्रियरंजन को रविवार की सुबह पास के एक दुकानदार ने फोन से दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने श्वान दस्ता व एसएसएल टीम की मदद से जांच की और सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला. इधर पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही मामले का खुलासा किया जायेगा. प्रियरंजन ने ब्लाॅक रोड में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की एक दुकान कर रखी है. शनिवार देर रात करीब आधा दर्जन बदमाश पिकअप के साथ वहां पहुंचे और दुकान से सटा व उसमें रस्सी बांध शटर उखाड़ दिया. इसके बाद दुकान में घुस 15 टीवी, 15 मोबाइल, पंखे, म्यूजियम सिस्टम समेत अन्य सामान उठा साथ लाये पिकअप बोलेरो पर लादकर ले भागे. प्रियरंजन के मुताबिक चोरी गये सामान की कीमत लगभग 11 लाख रुपये है. बताया जाता है कि बदमाशों में से कुछ ने अपने चेहरे को ढंक रखा था. थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि फिलहाल दुकानदार ने लिखित शिकायत नहीं की है. पुलिस अपने स्तर से जांच में जुटी है. बताया जाता है कि दुकानदार फिलहाल चोरी गए सामान और उसकी कीमत का आंकलन करने में लगा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है