ब्रिज के किनारे अब कचरा डंप नहीं होगा, जंगली पीर की ओर बन रहा कचरा स्टेशन
पाटलिपुत्र अंचल के अंतर्गत दीघा गोलंबर के पास ब्रिज के नीचे अब कचरा डंप करने पर रोक लगाया गया है.
By KUMAR PRABHAT |
November 11, 2025 12:37 AM
...
संवाददाता, पटना
पाटलिपुत्र अंचल के अंतर्गत दीघा गोलंबर के पास ब्रिज के नीचे अब कचरा डंप करने पर रोक लगाया गया है. अब यहां कचरा डंपिंग नहीं की जाएगी. दरअसल, सड़क बनाने के क्रम में पटना नगर निगम ने वैकल्पिक स्थान के तौर पर ब्रिज के पास कचरा डंप किया जा रहा था. पाटलिपुत्र अंचल के कचरे के लिए जंगली पीर की ओर जाने वाले रास्ते में सूर्य मंदिर से आगे खाली जगह पर कचरा डंप किया जा रहा है. यह इलाका आबादी से दूर है. नगर निगम से मिली जानकारी के मुताबिक यह नया स्थान सेकेंडरी पॉइंट के रूप में स्वीकृत है. पहले जो अस्थायी डंपिंग ब्रिज के उस पार की जा रही थी, वह अब पूरी तरह बंद कर दी गई है. अब कचरा केवल उसी स्थान पर डंप किया जा रहा है, जिसे मूल रूप से ट्रांसफर स्टेशन के लिए चिह्नित किया गया था. यहां कचरा ट्रांसफर स्टेशन बन रहा है और यह लगभग दो से ढाई महीने में तैयार हो जाएगा. निगम का कहना है कि यहां के कचरे को प्रबंधन के लिए रामचक बैरिया भेजा जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है