शहर में पांच लाख घरेलू उपभोक्ताओं को नहीं लगेगा बिजली का फिक्सड चार्ज

बिहार सरकार की घोषणा के बाद पटना सहित पूरे बिहार के सभी एक करोड़ 86 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को इसी महीने से 125 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी.

By DURGESH KUMAR | August 2, 2025 12:39 AM

पटना. बिहार सरकार की घोषणा के बाद पटना सहित पूरे बिहार के सभी एक करोड़ 86 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को इसी महीने से 125 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी. इस योजना में सरकार ने उपभोक्ताओं को और बड़ी राहत दी है. पेसू जीएम कार्यालय के अनुसार बीते जुलाई माह से ही प्रतिमाह 125 यूनिट तक घरेलू बिजली की खपत पर किसी प्रकार का शुल्क नहीं लेने का निर्णय लिया गया है. इस संदर्भ में घरेलू उपभोक्ताओं के प्रीपेड बैलेंस से दैनिक आधार पर फिक्स्ड चार्ज की कटौती बंद कर दी गयी है. 125 यूनिट से अधिक मासिक खपत करने पर फिक्स्ड चार्ज का समायोजन प्रीपेड मीटर के बैलेंस से मासिक विद्युत विपत्र बनने पर किया जायेागा. पेसू के अधिकारियों के मुताबिक इस निर्णय से पटना में पांच लाख घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली का फिक्सड चार्ज नहीं लगेगा, जबकि करीब 30 हजार ऐसे उपभोक्ता हैं जो 125 यूनिट से कम बिजली इस्तेमाल करते हैं उनका बिजली का बिल पूरी तरह से नि:शुल्क रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है