एनओयू में मनोविज्ञान में नहीं होगा एडमिशन

यूजीसी से निर्देश मिलने के बाद नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी (एनओयू) ने मनोविज्ञान विषय में नामांकन लेने पर रोक लगा दी है.

By ANURAG PRADHAN | August 25, 2025 9:25 PM

संवाददाता, पटना यूजीसी से निर्देश मिलने के बाद नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी (एनओयू) ने मनोविज्ञान विषय में नामांकन लेने पर रोक लगा दी है. कुलपति प्रो रवींद्र कुमार ने बताया कि यूजीसी से निर्देश मिलने के बाद विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान विषय में नामांकन पर रोक लगा दी गयी है. विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर मनोविज्ञान विषय में नामांकन को लेकर आदेश निकाला गया था, वह वापस ले लिया गया है. विषय को वेबसाइट पर ब्लॉक कर दिया गया है. इस विषय में आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त थी. यूजीसी ने देश के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को निर्देश दिया है कि दूरस्थ शिक्षा के तहत 2025 से मनोविज्ञान व पोषण सहित स्वास्थ्य सेवा में पढ़ाई नहीं कराएं. यह रोक नेशनल कमीशन फॉर एलायड एंड हेल्थ केयर प्रोफेशंस (एनसीएएचपी) नियमावली 2021 के तहत लागू होगी. इस निर्देश के बाद नालंदा खुला विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान विषय में नामांकन लेने पर रोक लगा दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है