एफएलएन किट से हो रही पढ़ाई का कराया जायेगा सर्वे, पटना से होगी शुरुआत
सर्वे के दौरान स्कूलों को उपलब्ध कराये गये एफएलएन किट (फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमरेसी फाउंडेशन) से पढ़ाई हो रही है या नहीं, इसकी जांच होगी
संवाददाता, पटना एनसीइआरटी और एससीइआरटी स्कूलों में हो रही पढ़ाई का सर्वे करायेगी. इसकी शुरुआत पटना जिले से होगी. इसके बाद पूरे बिहार में यह अभियान चलाया जायेगा. शिक्षा विभाग की ओर यह रिपोर्ट एनसीइआरटी को सौंपी जायेगी. सर्वे के दौरान स्कूलों को उपलब्ध कराये गये एफएलएन किट (फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमरेसी फाउंडेशन) से पढ़ाई हो रही है या नहीं, इसकी जांच होगी. साथ ही नयी शिक्षा नीति के तहत बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान (एफएलएन) मिशन का पढ़ाई पर कितना प्रभाव पड़ रहा है, यह देखा जायेगा. सर्वे की यह प्रक्रिया तीन चरणों में होगी. पहले चरण में सभी जिलों से डिजिटल माध्यम से गूगल फॉर्म के जरिये जानकारी एकत्रित की जायेगी. गूगल फॉर्म बिहार के सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य, हर जिले के दस ब्लॉक रिसोर्स पर्सन और क्लस्टर रिसोर्स पर्सन, हर जिले के 10 प्राचार्य और हर जिले के कक्षा एक से तीसरी के 10 शिक्षक फॉर्म भरेंगे. दूसरे चरण में बुनियादी साक्षरता के तहत कितने बच्चों ने एफएलएन किट से संख्या ज्ञान प्राप्त किया और यह कितना सफल रहा इसकी जानकारी मिलेगी. परामर्श कमेटी में शामिल एफएलएन मिशन से जुड़े जिला शिक्षा अधिकारी, प्रशिक्षक, शिक्षक व विद्यालय समिति के सदस्य अपने अनुभव को साझा करेंगे. तीसरे में मूल्यांकन प्रक्रिया शामिल होगी. इसमें प्रत्येक जिले के चयनित विद्यालयों का दौरा कर कक्षा एक से तीन के छात्रों के सीखने का स्तर क्या रहा, इसका अवलोकन किया जायेगा. बच्चों की पढ़ने-लिखने और बुनियादी गणितीय कौशल की समझ का आकलन किया जायेगा. इस सर्वे से पता चलेगा कि यह मिशन लक्ष्य प्राप्त करने में कितना सफल रहा और भविष्य में इस योजना को और मजबूती से लागू करने का प्रयास किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
