पहली बार बूथों पर मतदान के दिन मोबाइल फोन रखने को मिलेगा पॉकेट
बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान के दिन वोटरों को बूथ तक मोबाइल फोन ले जाने की सुविधा मिलेगी. मोबाइल के प्रयोग को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं के लिए पहली बार बूथ तक मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति दी है.
आयोग के निर्देश के बाद एक लाख पॉकेट की हो रही है खरीद संवाददाता,पटना बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान के दिन वोटरों को बूथ तक मोबाइल फोन ले जाने की सुविधा मिलेगी. मोबाइल के प्रयोग को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं के लिए पहली बार बूथ तक मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति दी है. साथ ही आयोग ने निर्देश दिया है कि मतदान के लिए बूथ तक आनेवाले मतदाताओं के मोबाइल फोन सुरक्षित रखने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की है. आयोग के निर्देश पर एक लाख मोबाइल पॉकेट की व्यवस्था की जा रही है. निर्वाचन विभाग आयोग के निर्देश पर सभी बूथों के बाहर मतदान के दिन मतदाताओं के मोबाइल रखने की तैयारी में जुटा हुआ है. मतदाताओं द्वारा अपना मोबाइल बूथ के 100 मीटर बाहर रखने के लिए निर्धारित मापदंड भी तैयार किया गया है. इसके लिए मोबाइल हॉल्डर के पास मतदाताओं को अपने मोबाइल रखने की व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए मोबाइल रखनेवाला लेमिनेटेड जूट के पॉकेट की खरीद की जायेगी. सभी मतदाताओं को मिलेगा नया इपिक एसआइआर के बाद जारी होनेवाले अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद राज्य के सभी मतदाताओं को नया इपिक कार्ड मिलेगा. इसके लिए आयोग की ओर से साढ़े सात करोड़ इपिक के निर्माण को लेकर तैयारी की जा रही है. हालांकि अंतिम सूची के प्रकाशन के बाद ही मतदाताओं की वास्तविक संख्या का पता चलेगा. आयोग की ओर से हर मतदाता को नया इपिक कार्ड दिया जायेगा. इसके निर्माण के बाद सभी जिला के जिलाधिकारियों के पास इसे भेज दिया जायेगा. इतना ही नहीं मतदान को लेकर निर्वाचन विभाग सभी प्रकार के सामग्रियों की खरीद में जुट गया है. इसमें प्रत्याशियों के लिए 4000 अदद हैंड बुक, 4000 निर्वाचन व्यय पुस्तिका, पीठासीन पदाधिकारियों के लिए एक लाख हैंडबुक और एक लाख अदद मतदाता पंजी के साथ एक पन्ने का मतदाता मार्गदर्शिका की एक करोड़ 40 लाख प्रति की छपायी कराने की तैयारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
