एनटीए : जेइइ मेन 2026 की तिथि या पाली में नहीं होगा कोई परिवर्तन

एनटीए ने कहा है कि तय की गयी तारीखें और स्लॉट कंप्यूटर द्वारा रैंडम तरीके से आवंटित होती हैं और इन्हें बदला नहीं जा सकता

By ANURAG PRADHAN | November 21, 2025 7:13 PM

संवाददाता, पटना

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेइइ मेन 2026 से संबंधित फ्रीक्वेंसी आस्क क्वेश्चन (एफएक्यू) जारी किया है. एफएक्यू के माध्यम से अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रक्रिया, आवेदन, सुधार अवसर और महत्वपूर्ण नियमों के बारे में स्पष्ट जानकारी दी गयी है. यदि जेइइ मेन 2026 की परीक्षा तिथियां किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा से टकराती हैं, तो एनटीए परीक्षा तिथि या पाली में कोई परिवर्तन नहीं करेगा. एनटीए ने कहा है कि तय की गयी तारीखें और स्लॉट कंप्यूटर द्वारा रैंडम तरीके से आवंटित होती हैं और इन्हें बदला नहीं जा सकता.

कैलकुलेटर के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध

एनटीए ने कहा कि जेइइ मेन 2026 के दौरान किसी भी प्रकार के कैलकुलेटर के उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी. पहले जारी सूचना बुलेटिन में ऑन-स्क्रीन स्टैंडर्ड कैलकुलेटर उपलब्ध कराने का उल्लेख एक टाइपोग्राफिकल त्रुटि माना गया है. इस वर्ष परीक्षा केंद्र शहरों की संख्या 284 से बढ़ाकर 323 कर दी गयी है. एनटीए ने साफ कहा है कि एक बार परीक्षा शहर या केंद्र आवंटित हो जाने के बाद इसे किसी भी स्थिति में बदला नहीं जा सकेगा. एनटीए के अनुसार, उम्मीदवार चाहें तो एक या दोनों सत्रों में उपस्थित हो सकते हैं. यदि अभ्यर्थी दोनों सत्रों में परीक्षा देते हैं, तो रैंक तैयार करने के लिए सर्वश्रेष्ठ स्कोर को माना जायेगा. सीबीएसइ ने सभी संबद्ध स्कूलों को निर्देश दिया है कि जेइइ मेन 2026 के इच्छुक विद्यार्थियों को कक्षा 11वीं का रजिस्ट्रेशन नंबर उपलब्ध कराएं. यह नंबर आवेदन पत्र में अनिवार्य होगा और 17 फरवरी से नौ अप्रैल तक होने वाली सीबीएसइ 12वीं की बोर्ड परीक्षा से टकराव रोकने में मदद करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है