एनआइओएस 10वीं व 12वीं की सैद्धांतिक परीक्षाएं 14 अक्तूबर से

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआइओएस) ने 10वीं और 12वीं की पब्लिक परीक्षा 2025 के लिए डेट शीट जारी कर दी है

By DURGESH KUMAR | September 21, 2025 11:34 PM

संवाददाता, पटना: नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआइओएस) ने 10वीं और 12वीं की पब्लिक परीक्षा 2025 के लिए डेट शीट जारी कर दी है. संस्थान के अनुसार, सैद्धांतिक परीक्षाएं 14 अक्तूबर से चुने हुये परीक्षा केंद्रों में भारत और विदेशों में आयोजित होंगी. एनआइओएस ने स्पष्ट किया है कि यह डेट शीट स्थायी होगी और बाद में इसमें कोई बदलाव नहीं किया जायेगा. 10वीं और 12वीं की सैद्धांतिक परीक्षा 18 नवंबर को समाप्त होगी. परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को परीक्षा शुल्क जमा करना अनिवार्य है. पूर्व में एनआइओएस ने घोषणा की थी कि कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं 12 से 27 सितंबर के बीच आयोजित की जायेगी. पंजीकृत छात्रों के लिए हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट sdmis.nios.ac.in पर स्टूडेंट लॉगिन के माध्यम से उपलब्ध होंगे. सैद्धांतिक परीक्षा का रिजल्ट परीक्षा की अंतिम तिथि के सात सप्ताह बाद घोषित किया जायेगा. जो छात्र सैद्धांतिक और प्रायोगिक दोनों परीक्षा पास करेंगे, उन्हें मार्कशीट – कम-सर्टिफिकेट और माइग्रेशन-कम-ट्रांसफर सर्टिफिकेट जारी किया जायेगा. यदि परीक्षा केंद्र रद्द होते हैं, तो यह प्रमाणपत्र छात्रों के स्थायी पते पर डाक द्वारा भेजे जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है