पीपलावां में घर से जेवर समेत लाखों की संपत्ति की चोरी

पीपलावां थाना क्षेत्र के पितवांस गांव में गुरुवार की रात चोरों ने एक बंद घर से लाखों रुपये के गहने और नकदी उड़ा लिया.

By MAHESH KUMAR | January 17, 2026 12:41 AM

नौबतपुर. पीपलावां थाना क्षेत्र के पितवांस गांव में गुरुवार की रात चोरों ने एक बंद घर से लाखों रुपये के गहने और नकदी उड़ा लिया. यह चोरी पिंकी देवी, पति पप्पू कुमार के घर में हुई. चोरों ने घर से मंगलसूत्र, दो जोड़ी पायल, झुमका, एक जोड़ा बेड़ा, चांदी का सिक्का व पांच हजार रुपये चोरी कर ले गये. जानकारी के अनुसार, पिंकी देवी किसी पारिवारिक काम से मायके गयी हुई थीं. इसी दौरान चोरों ने रात में उनके घर का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया. जांच के लिए एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया, जिन्होंने घर और आसपास के इलाके में साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया. थाना प्रभारी सागर कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है