खलिहान में काम कर रहे युवक को खदेड़ कर मारी गोली, जख्मी

patna news: बाढ़. भदौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बकमा गांव में खलिहान में काम कर रहे राजेश कुमार को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी, गोली राजेश के दाहिने कंधे में लगी है.

By VIPIN PRAKASH YADAV | March 12, 2025 12:21 AM

बाढ़. भदौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बकमा गांव में खलिहान में काम कर रहे राजेश कुमार को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी, गोली राजेश के दाहिने कंधे में लगी है. ग्रामीणों का कहना है कि अपराधियों ने 15 से 16 राउंड गोली चलायी. मौके पर पांच खोखा बरामद किया गया है. इस मामले में जेल में बंद एक अपराधी की करतूत बतायी जा रही है. पूर्व में भी जख्मी के भतीजे को जेल में बंद अपराधी ने धमकी दी थी जिसकी प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. राजेश कुमार अपने खलिहान में काम कर रहा था. इसी दौरान अचानक बाइक पर सवार तीन अपराधी पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. अचानक हुए हमले के बाद राजेश ने भागने की कोशिश की लेकिन अपराधियों ने खदेड़ कर उसे गोली मार दी. गोली चलने की घटना से आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. तब तक अपराधी गोली चलाते हुए भाग निकले. जख्मी राजेश को अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां से पीएमसीएच भेज दिया गया है. घटना की जानकारी पर डीएसपी दो अभिषेक और थानाध्यक्ष अरविंद कुमार जांच के लिए पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से खोखा बरामद किया है. वहीं दूसरी तरफ एफएसएल टीम से भी जांच करायी जा रही है. घटना के बाद गांव में दहशत है. इस संबंध में राजेश की मां कौशल्या देवी ने बताया कि पूर्व में भी उसके पुत्र विपिन सिंह की जमीन विवाद में हत्या की गयी थी. इस मामले में कुख्यात अपराधी का हाथ है. भदौर थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना दो गुटों के बीच चल रही अदावत को लेकर युवक को गोली मारी गयी है. प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है