बाइक सवार को बचाने में टेंपो पलटा, छह जख्मी

पटना-गया स्टेट हाइवे-01 स्थित धनरूआ थाना के बरनी के पास सोमवार की शाम सामने से आ रही लहरिया कट बाइक सवार को बचाने में मसौढ़ी से धनरूआ की ओर जा रहा एक टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. इ

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2025 12:02 AM

प्रतिनिधि, मसौढ़ी

पटना-गया स्टेट हाइवे-01 स्थित धनरूआ थाना के बरनी के पास सोमवार की शाम सामने से आ रही लहरिया कट बाइक सवार को बचाने में मसौढ़ी से धनरूआ की ओर जा रहा एक टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. इस घटना में टेंपो पर सवार दो महिला समेत छह लोग घायल हो गये. टेंपो चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. सभी घायलों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए धनरूआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. घायलों में मियांचक गांव के 7 वर्षीय लक्ष्मन कुमार, सत्यम कुमार 9, बुलबुल कुमारी 18, गुड़िया देवी 30, महमदा के 19 वर्षीय रिशु पासवान व गंधुगढ़ के मनीष कुमार शामिल हैं. घटना के दौरान उक्त टेंपो क्षतिग्रस्त हो गयी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है