छह माह में बन कर तैयार हो जायेगा विधानसभा क्षेत्रों में 352 ग्रामीण अस्पताल, इलाज के साथ मुफ्त में मिलेंगी दवाएं
राज्य के पंचायत स्तर पर बड़े पैमाने पर ग्रामीण अस्पताल भवनों (हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर) के निर्माण का कार्य आरंभ हो गया है.
संवाददाता,पटना राज्य के पंचायत स्तर पर बड़े पैमाने पर ग्रामीण अस्पताल भवनों (हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर) के निर्माण का कार्य आरंभ हो गया है. सूबे के 23 जिलों के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में मरीजों को अब उनकी पंचायत में ही गर्भवती महिलाओं की जांच, प्रसव पूर्व देखभाल और सुरक्षित प्रसव की सेवा मिलेगी. साथ ही टेली-मेडिसिन के माध्यम से विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श, योग सेशन और स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम, टीकाकरण और अन्य नियमित टीकाकरण, स्क्रीनिंग और फॉलो-अप किया जायेगा. इन ग्रामीण अस्पतालों में 126 प्रकार की मुफ्त दवाएं भी दी जायेंगी. 15 वें वित्त आयोग की अनुशंसा से इन ग्रामीण अस्पतालों का निर्माण विधानसभा क्षेत्रों में कराया जा रहा है. बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड द्वारा अगले छह माह के अंदर इन अस्पतालों का निर्माण कराया जाना है. राज्य में सबसे अधिक 55 ग्रामीण अस्पतालों का निर्माण सीवान जिला में होगा. इस जिले के सीवान सदर, दरौंधा, बड़हरिया, महराजगंज में अस्पताल भवनों का निर्माण होगा. इसके अलावा बांका जिले में 28 अस्पतालों, मुजफ्फरपुर जिले में 25 अस्पतालों, दरभंगा में 22, भागलपुर व गया जिले में 21-21 अस्पतालों के अलावा अरवल जिला में 11, भोजपुर में 12, बेगूसराय में 10, बक्सर में तीन, गया में 21, जमुई में 10, जहानाबाद में 11, कैमूर में छह, लखीसराय में 12, नालंदा में आठ, पूर्णिया में 10, पूर्वी चंपारण में 12, मधेपुरा में 14, मुधुबनी में 10, सारण में 11, सहरसा में 16, वैशाली में 15 और पश्चिम चंपारण जिले में 10 ग्रामीण अस्पतालों को निर्माण कराया जा रहा है. इन अस्पतालों में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी और नर्सों द्वारा पूरे कार्यक्रमों का संचालन किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
