14 नवंबर को जमीन की खरीद-बिक्री का काम बंद रहेगा

मतगणना के दिन 14 नवंबर को जमीन की खरीद-बिक्री से संबंधित काम नहीं होगा. दस्तावेजों के निबंधन सहित काम स्थगित रहेंगे.

By KUMAR PRABHAT | November 11, 2025 11:47 PM

संवाददाता, पटना

एएन कॉलेज में 14 नवंबर को मतगणना होनी है. मतगणना को लेकर जिला अवर निबंधक सहित कार्यालय के कर्मियों को भी ड्यूटी में लगाया गया है. इस वजह से मतगणना के दिन 14 नवंबर को जमीन की खरीद-बिक्री से संबंधित काम नहीं होगा. दस्तावेजों के निबंधन सहित काम स्थगित रहेंगे. इसे लेकर जिला अवर निबंधक कार्यालय में नोटिस चस्पा किया गया. इसमें कहा गया है कि जिला अवर निबंधक को मतगणना से संबंधित कार्य के लिए 14 नवंबर को वज्रगृह कोषांग में प्रतिनियुक्त किया गया है. इस कारण निबंधन और अन्य कार्य स्थगित रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है