विरासत दिवस पर इन्फो ड्रामा ‘खंडहर बोल उठा’ का मंचन
फाउंडेशन फॉर आर्ट, कल्चर, एथिक्स एंड साइंस (फेसेस) की ओर से विश्व विरासत दिवस की पूर्व संध्या पर स्थानीय जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, आरकेपुरम, खगौल रोड में नाटक का मंचन किया गया.
संवाददाता,पटना फाउंडेशन फॉर आर्ट, कल्चर, एथिक्स एंड साइंस (फेसेस) की ओर से विश्व विरासत दिवस की पूर्व संध्या पर स्थानीय जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, आरकेपुरम, खगौल रोड में नाटक का मंचन किया गया. इस अवसर पर शिक्षाविद मधुकर झा (प्राचार्य, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल) मुख्य अतिथि के रूप में थे. सुनिता भारती की ओर से लिखित और निर्देशित इन्फो ड्रामा ‘खंडहर बोल उठा’ का मंचन किया गया. इस नाटक में 427 इस्वी के आसपास कुमार गुप्त (प्रथम) की ओर से प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय में पहले विहार की स्थापना, 1200 इस्वी के आसपास बख्तियार खिलजी द्वारा इसके विनाश, 1861-62 इस्वी में एलेग्जेंडर कनिंघम द्वारा इसके अवशेष की पुनः खोज और 1915-16 में डॉ. डी. बी. स्पूनर द्वारा अवशेषों के उत्खनन की घटना को प्रदर्शित किया गया है.
‘
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
