माले-माकपा का टूटा सब्र, सीटिंग सीटों पर सिंबल देने लगीं

महागठबंधन में सीटों का बंटवारा में देर होने के कारण वामदल का सब्र टूट गया है. माले ने 2020 में जीती हुई 19 सीटों में से एक औराई सीट को छोड़कर बाकी 18 सीटों पर सिंबल देना शुरू कर दिया है.

By RAKESH RANJAN | October 14, 2025 12:51 AM

संवाददाता, पटना महागठबंधन में सीटों का बंटवारा में देर होने के कारण वामदल का सब्र टूट गया है. माले ने 2020 में जीती हुई 19 सीटों में से एक औराई सीट को छोड़कर बाकी 18 सीटों पर सिंबल देना शुरू कर दिया है. इन सभी सटिंग सीटों पर उम्मीदवारों का चेहरा नहीं बदलेगा. सोमवार को माले ने पालीगंज से संदीप सौरभ, घोसी सीट से रामबली सिंह यादव,डुमरांव से अजीत कुशवाहा को सिंबल दे दिया है. वहीं, दीघा में दिव्या गौतम को उम्मीदवार बनाया है. माकपा ने मांझी से सत्येंद्र यादव को व बिभूतिपुर से अजय कुमार को सिंबल दिया है. माले के ये होंगे उम्मीदवार सिकटा से वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, जीरादेई से अमरजीत कुशवाहा , दरौली से सत्यदेव राम , बलरामपुर से महबूब आलम, डुमरांव से अजीत कुशवाहा, तरारी से सुदामा प्रसाद, अंगियाव से अभी तय नहीं, कराकाट से अरुण सिंह,अरवल से महानंद सिंह, घोसी से रामबली सिंह यादव, पालीगंज से संदीप सौरभ व फुलवारीशरीफ से गोपाल रविदास रहेंगे. यह सभी माले की सीटिंग सीटें हैं. वहीं, दरौंदा , वारिशनगर , दीघा व भाेरे सीटों पर 2020 में हार हुई थी, लेकिन इन सीटों पर भी वह अपनी दावेदारी कर रहे है. पुरानी सीट में एक औराई को माले छोड़ रही है, जिसके एवज में माले ने गया, नालंदा, मधुबनी में एक सीट की डिमांड की है. माकपा के ये होंगे उम्मीदवार माकपा ने मांझी से सत्येंद्र यादव और विभूतिपुर से अजय कुमार को सिंबल दे दिया है. वहीं, पिपरा से राजमंगल प्रसाद को मंगलवार को सिंबल मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है