profilePicture

सरोज सिंह के नेटवर्क की परतें खुलने लगीं, जांच में जुटी पुलिस

निलंबित सिपाही से अपराधी बना सरोज कुमार सिंह अब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ा सिरदर्द बन गया है.

By RAKESH RANJAN | June 8, 2025 1:40 AM
सरोज सिंह के नेटवर्क की परतें खुलने लगीं, जांच में जुटी पुलिस

पटना. निलंबित सिपाही से अपराधी बना सरोज कुमार सिंह अब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ा सिरदर्द बन गया है. एके-47, इंसास राइफल और करोड़ों की अवैध संपत्तियों के दस्तावेजों के साथ उसकी गिरफ्तारी ने बिहार में हथियार तस्करी से लेकर जमीन कब्जा और जाली दस्तावेजों के सहारे संपत्ति जुटाने वाले सिंडिकेट को उजागर कर दिया है. एसटीएफ और समस्तीपुर पुलिस की कार्रवाई के बाद अब जांच की अगली कड़ी आर्थिक अपराध और केंद्रीय एजेंसियों की तरफ मुड़ती दिख रही है. मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर सरोज सिंह और उसके गिरोह की अवैध संपत्तियों की पहचान कर जब्ती की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक सरोज सिंह और उसके गिरोह के पास से जब्त दस्तावेजों में बिहार से बाहर कई राज्यों में संपत्ति निवेश के प्रमाण मिले हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version