चालक को बंधक बना कर लूटा पिकअप वैन पर लदा सामान

patna news: पटना सिटी. बाइक सवार बदमाशों ने चालक को बंधक बना कर लगभग दस लाख रुपये का पिकअप वैन पर लदा सामान लूट लिया. घटना दीदारगंज थाना क्षेत्र में घटी है.

By VIPIN PRAKASH YADAV | July 28, 2025 12:33 AM

पटना सिटी . बाइक सवार बदमाशों ने चालक को बंधक बना कर लगभग दस लाख रुपये का पिकअप वैन पर लदा सामान लूट लिया. घटना दीदारगंज थाना क्षेत्र में घटी है. पुलिस ने चालक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले में छानबीन आरंभ किया है. पटना जिले के सालिमपुर थाना के अलीपुर गांव निवासी वैन चालक सह मालिक चंदन कुमार उर्फ कुमार गौरव ने पुलिस को बताया है कि लॉजस्टिक एंड डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का माल पिकअप पर लोड कर 19 जुलाई की देर रात निकला. गाड़ी पर लगभग 18 लाख रुपये के ब्रश पेस्ट समेत अन्य सामग्री लोड थी. चालक ने बताया कि रास्ते में पेट्रोल लेने के बाद कोठिया मठ रोड पर गाड़ी लेकर लोहा फैक्ट्री के आगे पहुंचा, तो देखा कि दो बाइक पर सवार चार अपराधी पिस्टल लेकर पिकअप को चारों तरफ से घेर लिया. इसके बाद गाड़ी से उतार कर मुझे बंधक बना गाड़ी की चाबी, पर्स और मोबाइल भी ले लिया और तीन युवक हथियार के बल पर बाउंड्री के अंदर ले गये. जबकि एक व्यक्ति गाड़ी लेकर चला गया. इसी बीच मेरे मोबाइल से नौ हजार पांच सौ रुपये ट्रांसफॉर्मर ऑनलाइन किया. पास में रहे 1500 रुपये नकद छीन लिया. मोबाइल का सिम तोड़ कर फेंक दिया. लगभग डेढ़ घंटे बाद गाड़ी खाली कर और मोबाइल उसी जगह पर वापस लौटाया. इसके बाद हाथ में पिस्टल लिये धमकाते हुए कहा कि सीधे चले जाओ, पीछे की तरफ देखा और आया तो गोली मार देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है