सीबीएसई- सीवीसी के सहयोग से आयोजित होगी प्रतियोगिता

सीबीएसई की ओर से केंद्रीय सतर्कता आयोग से मिलकर विशेष निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित करने को लेकर नोटिस जारी किया है.

By DURGESH KUMAR | September 28, 2025 7:48 PM

संवाददाता, पटना सीबीएसई की ओर से केंद्रीय सतर्कता आयोग से मिलकर विशेष निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित करने को लेकर नोटिस जारी किया है. सार्वजनिक प्रशासन व्यवस्था में भ्रष्टाचार को रोकने और ईमानदारी को प्रोत्साहित करने के लिए सतर्कता जागरूकता सप्ताह 27 अक्तूबर से लेकर 2 नवंबर तक मनाया जायेगा. निबंध प्रतियोगिता का मूल्यांकन तीन स्तर पर होगा. स्कूल लेवल पर चुने गये तीन बेस्ट प्रविष्टियों को सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान स्कूलों में सम्मानित किया जायेगा. स्कूल इसे सीबीएसई के पोर्टल पर अपलोड करेंगे. इसका मूल्यांकन क्षेत्र स्तर पर किया जायेगा. जहां से प्रत्येक सीबीएसई क्षेत्र की तीन बेस्ट निबंध को चुना जायेगा. इसका मूल्यांकन नेशनल लेवल पर होगा. टॉप फाइव प्रविष्टियां सीवीसी की प्रेषित की जायेगी.

प्रतियोगिता में कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थी ले सकते हैं भाग

इस प्रतियोगिता का हिस्सा कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं के छात्र बन सकते हैं. इस बार का विषय सतर्कता हमारी समझ जिम्मेदारी है. निबंध के लिए शब्द सीमा 500 से लेकर 600 निर्धारित की गयी है. विद्यार्थी हिंदी और इंग्लिश दोनों माध्यमों में अपनी प्रविष्टियां जमा कर सकते हैं. इसकी अवधि एक घंटे होगी. मौलिक विचारों और बौद्धिक ईमानदारी पर जोर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है