स्कूलों में जिला स्तर पर आठ से 13 अगस्त तक आयोजित होगी प्रतियोगिता

शिक्षा विभाग की ओर से चलायी जा रही 'मशाल' प्रतियोगिता के तहत स्कूल, संकुल (सीआरसी) और प्रखंड स्तर खिलाड़ियों (एथलीट) का चयन अब जिला स्तर पर किया जायेगा

By DURGESH KUMAR | July 27, 2025 10:26 PM

राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए सरकार देगी प्रशिक्षण

संवाददाता, पटना

शिक्षा विभाग की ओर से चलायी जा रही ””मशाल”” प्रतियोगिता के तहत स्कूल, संकुल (सीआरसी) और प्रखंड स्तर खिलाड़ियों (एथलीट) का चयन अब जिला स्तर पर किया जायेगा. जिला स्तर पर खिलाड़ियों के चयन के लिए आठ से 13 अगस्त तक प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. इसके संचालन के लिए खेल विभाग और शिक्षा विभाग ने सभी डीएम और डीइओ को दिशा-निर्देश जारी किया है. जिला स्तर पर चयनित होने के बाद राज्य स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. इसके लिए अलग से तिथि जारी की जायेगी. जिला स्तर पर पांच अलग-अलग विद्याओं में विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा.

पांच अलग-अलग खेलों के लिए बैट्री टेस्ट किया जा चुका है आयोजित

पांच विधा में एथलेटिक्स, साइकिलिंग, कबड्डी, फुटबॉल और वॉलीबाल में बच्चों का बैट्री टेस्ट आयोजित किया जा चुका है. बैट्री टेस्ट के बाद चयनित विद्यार्थियों की प्रतियोगिता 22 से 24 अप्रैल तक आयोजित की गयी थी. बैट्री टेस्ट से चयनित होने के बाद विद्यार्थियों का चयन संकुल और फिर प्रखंड स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी. इस प्रतियोगिता में 14 और 16 वर्ष तक के बालक-बालिकाओं का चयन किया गया है. यहां से चयन होने के बाद अब इन विद्यार्थियों की प्रतियोगिता जिला स्तर पर आयोजित करने की तैयारी जारी है. अधिकारियों का कहना है कि सरकार का मूल मकसद स्कूल से खिलाड़ी बच्चे निकले. ये बच्चे राज्य स्तर पर प्रतियोगिता में चयनित होते हैं, तो इनको राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है