खुद को जननायक बताने वाले की यात्रा से आमजन दूर : सम्राट

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा को फ्लॉप करार दिया है.

By RAKESH RANJAN | August 20, 2025 12:53 AM

उपमुख्यमंत्री ने राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा पर किया तंज

संवाददाता,पटनाउपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा को फ्लॉप करार दिया है. उन्होंने कहा कि खुद को जननायक बताने वाले राहुल गांधी की यात्रा में जनता का कोई उत्साह नहीं है. बिहार की धरती ने राहुल गांधी को यह संदेश दे दिया है कि केवल नाम के आगे ‘जननायक’ और पीछे ‘गांधी’ लिख लेने से कोई महान नहीं बनता. कहा कि राहुल गांधी की यात्रा पूरी तरह फ्लॉप हो चुकी है. तीसरे दिन की यात्रा में उनके साथ तीस लोग भी मौजूद नहीं हैं. इनके यात्रा मार्ग की सड़कें सूनी हैं और जनता का समर्थन कहीं दिखाई नहीं दे रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने स्पष्ट संदेश दिया है कि बेसिर-पैर की बातें करने वालों का इस राज्य में कोई भविष्य नहीं है. दिल्ली और बिहार के राजकुमारों की जोड़ी की इस यात्रा को जनता पूरी तरह नकार चुकी है.

एसआइआर तो बहाना है, कर्पूरी ठाकुर को निबटाना है : जदयू

जदयू के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार, जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, प्रदेश प्रवक्ता डाॅ अनुप्रिया और मीडिया पैनलिस्ट महेश दास ने कहा है कि एसआइआर तो बहाना है, जननायक कर्पूरी ठाकुर को निबटाना है. जदयू नेताओं ने यह बात मंगलवार को पार्टी प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी के 17 अगस्त 2025 को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी को ‘जननायक’ बताते हुए पोस्ट को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. साथ ही कहा कि यह पोस्ट न केवल बिहार की जनता की भावनाओं का अपमान है, बल्कि महान स्वतंत्रता सेनानी, समाजवादी चिंतक और बिहार के सच्चे जननायक कर्पूरी ठाकुर का भी घोर अपमान है. पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर का भी अपमान है जिन्होंने साल 1978 में आयोजित पार्टी बैठक में, कर्पूरी ठाकुर को ‘जननायक’ की उपाधि दी थी. इस दौरान जदयू नेताओं ने अहम सवाल पूछे. जब कांग्रेस की ओर से आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह पोस्ट किया गया है तो क्या राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बिहार और देश की जनता से माफी मांगेंगे?

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है