बच्चे को अगवा कर मांगी फिरौती पुलिस की दबिश के बाद छोड़ा

गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के ढ़क्कनपुरा के रहने वाले 10 साल के बच्चे का मोहल्ले के दो लड़कों ने ही अपहरण कर लिया.

By KUMAR PRABHAT | July 27, 2025 12:05 AM

पटना. गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के ढ़क्कनपुरा के रहने वाले 10 साल के बच्चे का मोहल्ले के दो लड़कों ने ही अपहरण कर लिया. इसके बाद पिता को फोन कर 10 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी. बच्चे के पिता सोनू ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर छापेमारी की गयी. पुलिस की दबिश से अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को रात 12 बजे बापू टावर के पास छोड़कर फरार हो गये. बच्चा वहां से भागकर अपने घर पहुंच गया. पुलिस ने अनीस सहित दो युवकों को गिरफ्तार की है. वहीं शेष तीन की तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस की हिरासत में तीन संदिग्ध हैं.

पड़ोसी के साथ कुत्ता टहलाने निकला था बच्चा :

पिता सोनू कुमार ने कहा कि वह संपतचक में थे. करीब आठ बजे रात में उनके पड़ोस का एक युवक कुत्ता टहलाने निकला था. उनका बेटा भी उसके साथ चला गया. दोनों कच्ची तालाब तक चले गये. तभी एक कार से दो लड़के आये और बच्चे को कार में बैठा लिया. कार अनीस चला रहा था. वह पड़ोस का था इस कारण उनका बेटा कार में बैठ गया. सोनू ने कहा कि उनकी पत्नी ने फोन किया कि बेटा अब तक घर नहीं लौटा है. कुछ देर बाद ही उनके पास अपहरणकर्ताओं का फोन आया और बोला तुम्हारा बेटा मेरे पास है. 10 लाख की फिरौती दो तब बच्चे को छोड़ देंगे.अपहर्ता द्वारा कॉल किये नंबर को पुलिस ने ट्रेस किया तो उसका लोकेशन बिहटा मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है