Patna News : कल प्रगति यात्रा के दौरान दनियावां के तोप प्लस टू स्कूल से मुख्यमंत्री करेंगे योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास

पटना जिले में 21 फरवरी को सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को लेकर तैयारी जोरों से चल रही है. इस दौरान अलग-अलग विभागों द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का उद्घाटन होने के साथ ही नयी योजनाओं का शिलान्यास होना है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 2:05 AM

संवाददाता,पटना : पटना जिले में 21 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को लेकर तैयारी जोरों से चल रही है. इस दौरान अलग-अलग विभागों द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का उद्घाटन होने के साथ ही नयी योजनाओं का शिलान्यास होना है. जानकारों के अनुसार प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री सबसे पहले बाढ़ की बेढ़ना पंचायत जायेंगे. इसके बाद दनियावां के राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय, तोप से विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. इससे संबंधित शिलापट्ट राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय, तोप में रखे जा रहे हैं. वहां से मौर्यालोक में मल्टी लेवल कार पार्किंग व कदमकुआं में मॉडल वेंडिंग जोन का ऑनलाइन उद्घाटन होने की संभावना है. हालांकि, इसमें फेरबदल भी हो सकता है. सीएम के कदमकुआं में मॉडल वेंडिंग जोन जाने की भी चर्चा हो रही है. गुरुवार को प्रगति यात्रा को लेकर कार्यक्रम पर अंतिम निर्णय लिया जायेगा.

मौर्यालोक में बनी मल्टी लेवल कार पार्किंग

मौर्यालोक में दो भागों में मल्टी लेवल कार पार्किंग का निर्माण हो रहा है. डॉली शटल सिस्टम वाली यह पहली कार पार्किंग है. यहां 156 कारों की पार्किंग की व्यवस्था रहेगी.

कदमकुआं में मॉडल वेंडिंग जोन

कदमकुंआ में मॉडल वेंडिंग जोन का निर्माण हुआ है.इसमें 22 हजार वर्गफुट में 200 वेंडरों को दुकान लगाने की जगह मिलेगी. इसके अलावा 300 बाइक के लिए स्वचालित वाहन पार्किंग की भी सुविधा रहेगी.

तोप में खेल का मैदान तैयार

दनियावां के तोप प्लस टू स्कूल के खेल मैदान का निर्माण किया गया है. इसमें बास्केटबाॅल, वाॅलीबाॅल, बैडमिंटन, हाइ व लाॅंग जंप ट्रैक बनाये गये हैं. 21 फरवरी को इसका उद्घाटन होगा. सीएचसी व पंचायत सरकार भवन का निर्माण भी पूरा हो गया है. ऐमन बिगहा होकर तोप गांव सीएचसी पहुंचनेवाली सड़क को बिहटा-सरमेरा एसएच-78 से जोड़ने की घोषणा हो सकती है.

पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा उमानाथ मंदिर

उमानाथ मंदिर को पर्यटन स्थल के रूम में विकसित करना है. इसके लिए गंगा घाटों व सीढ़ी का निर्माण, पार्किंग जोन, रिवर फ्रंट पार्क, सामुदायिक भवन, वेंडिंग जोन, मोक्षधाम का काम होगा. बेढ़ना पंचायत में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, टेलीमेडिसिन सेंटर, पुस्तकालय, सुधा केंद्र, कचरा प्रसंस्करण इकाई आदि का उद्घाटन होना है.

उसरी-छितनावा सड़क का निर्माण पूरा

प्रगति यात्रा में दानापुर में उसरी-छितनावा सड़क का उद्घाटन व निसपुरा लख पर फ्लाइओवर का शिलान्यास होना है. सोन सुरक्षा तटबंध पर नयी सड़क के निर्माण की घोषणा किये जाने की संभावना है. बिहटा-मनेर सड़क को फोरलेन बनाने का निर्णय लिया जाना है.

30 लाख से नौबतपुर के रामपुर में पहला मनरेगा पार्क तैयार

नौबतपुर के रामपुर में पहला मनरेगा पार्क बन कर तैयार है. मुख्यमंत्री 21 फरवरी को इसका उद्घाटन करेंगे. यह पार्क एक बीघा सरकारी जमीन पर 30 लाख रुपये से तैयार किया गया है. मनरेगा पार्क के कार्यक्रम पदाधिकारी ने जानकारी दी कि पार्क का काम लगभग पूरा हो गया है. उद्घाटन की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की टीम लगातार निगरानी कर रही है. पार्क में सभी उम्र के लोगों के लिए सुविधाएं हैं. बच्चों के लिए झूले और बड़ों के लिए ओपन जिम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है