विरासत फेस्ट का आयोजन 29 जनवरी से
पटना वीमेंस कॉलेज में 29 से 31 जनवरी 2026 तक तीन दिवसीय विरासत फेस्ट का आयोजन किया जायेगा
संवाददाता,पटना पटना वीमेंस कॉलेज में 29 से 31 जनवरी 2026 तक तीन दिवसीय विरासत फेस्ट का आयोजन किया जायेगा. कॉलेज प्रशासन ने इस उत्सव के लिए 40 से अधिक कॉलेजों को आमंत्रित किया है, जिनमें से 15 कॉलेजों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए पंजीकरण करा लिया है. यह आयोजन कॉलेज की प्राचार्या डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी के नेतृत्व में किया जा रहा है, जिसमें कल्चरल टीम के सदस्य एनाक्षी डे बिश्वास, पूजा कुमारी, अद्वितीय सिन्हा, गौतम सौरभ और कृति सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. तीन दिनों तक चलने वाले इस फेस्ट की रूपरेखा तय कर ली गयी है. पहले दिन का कार्यक्रम विशेष रूप से पटना वीमेंस कॉलेज की छात्राओं के लिए होगा, जिसमें बहुप्रतीक्षित मिस पटना वीमेंस कॉलेज प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. दूसरे दिन विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न कलात्मक और शैक्षणिक प्रतियोगिताओं का मुकाबला होगा. फेस्ट का समापन तीसरे दिन एक भव्य समारोह और कॉन्सर्ट नाइट के साथ होगा, जिसके लिए प्रसिद्ध कलाकारों से संपर्क किया जा रहा है. गौरतलब है कि यह फेस्ट पूर्व में अक्टूबर माह के लिए निर्धारित था, परंतु अपरिहार्य कारणों से इसे स्थगित कर अब जनवरी की नयी तिथियों में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
