बीसीए मेंस सीनियर वनडे ट्रॉफी का आगाज आज

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित पुरुष सीनियर वनडे ट्रॉफी का रविवार को आगाज होगा. इस महत्वपूर्ण घरेलू टूर्नामेंट में बिहार के सभी जिलों की टीमें हिस्सा लेंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2025 12:41 AM

पटना. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित पुरुष सीनियर वनडे ट्रॉफी का रविवार को आगाज होगा. इस महत्वपूर्ण घरेलू टूर्नामेंट में बिहार के सभी जिलों की टीमें हिस्सा लेंगी. सभी जिलों की टीमों को आठ जोन वेस्टर्न, मिथिला, शाहाबाद, मगध, पाटलिपुत्र, अंगिका, सेंट्रल और सीमांचल जोन में विभाजित किया गया है. प्रत्येक जोन की टीमें पहले चरण में जोनल स्तर पर एक-दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करेंगी. 13 मार्च तक लीग स्टेज के कुल 72 मैच खेले जायेंगे. इसके बाद टूर्नामेंट के दूसरे चरण में क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जायेगे. बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि यह टूर्नामेंट बिहार के युवा क्रिकेटरों को अपनी क्षमता साबित करने का महत्वपूर्ण मंच है. इसकी संरचना इस तरह तैयार की गयी है कि हर खिलाड़ी को अपनी प्रतिभा दिखाने का भरपूर मौका मिले. क्रिकेट प्रेमी इस आयोजन को लेकर उत्साहित हैं और सभी की निगाहें पहले मुकाबले पर टिकी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है