Patna News : पीपीयूृ का एकेडमिक कैलेंडर जारी, एडमिशन व परीक्षा तिथियां घोषित

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है, जिसमें एडमिशन व परीक्षा की तिथियां घोषणा की गयी हैं.

By SANJAY KUMAR SING | April 21, 2025 1:47 AM

संवाददाता, पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की ओर से एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है. एकेडेमिक कैलेंडर में प्रवेश, परीक्षा का समय की भी घोषणा कर दी गयी है. शैक्षणिक सत्र को लगातार अपडेट रखते हुए नये सत्र में भी तय सीमा के अंदर सभी परीक्षाएं आयोजित कराने का लक्ष्य रखा गया है. कुलपति प्रो शरद कुमार यादव के निर्देशन में एकेडेमिक कैलेंडर राजभवन व सरकार को भी भेजा गया है. राजभवन की ओर से दी गयी समय सारिणी के अनुसार ही शैक्षणिक कैलेंडर तैयार किया गया है. इसके अनुसार नये सत्र 2025-2029 स्नातक (चार वर्षीय च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के तहत) नामांकन की प्रक्रिया 25 मई से शुरू होगी.

स्नातक सेकेंड सेमेस्टर

सत्र 2024-28कक्षा समाप्त-30 अप्रैलपरीक्षा आरंभ- 02 जून

स्नातक थर्ड सेमेस्टर

सत्र 2024-28कक्षा आरंभ-01 जुलाईकक्षा समाप्त- 02 नवंबरपरीक्षा आरंभ-01दिसंबरखेल गतिविधि 05 अगस्त से 16 सितंबर

स्नातक प्रथम सेमेस्टर

सत्र 2025-2029

नामांकन प्रक्रिया आरंभ- 25 मईनामांकन की अंतिम तिथि- 30 जूनकक्षा आरंभ- 04 जुलाईकक्षा समाप्त- 22 नवंबरपरीक्षा आरंभ-01 दिसंबर से

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है