profilePicture

तेजस्वी का संवाद कार्यक्रम 19 से 21 तक

विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव 10वें और अंतिम चरण में संवाद कार्यक्रम की शुरुआत नालंदा से करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2025 12:43 AM
an image

पटना . विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव 10वें और अंतिम चरण में संवाद कार्यक्रम की शुरुआत नालंदा से करेंगे.19 फरवरी को नालंदा एवं बिहारशरीफ, 20 फरवरी को नवादा, 21 फरवरी को पटना में रहेंगे. पटना महानगर एवं बाढ़ संगठन जिला के लिए यात्रा कार्यक्रम तय किये गये हैं. यह जानकारी राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने दी . उन्होंने कहा कि संवाद कार्यक्रम की तैयारी के लिए प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू के हस्ताक्षर से दिशा- निर्देश जारी किये गये हैं. उसी अनुसार इन जिलों में कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है. इस संबंध में राज्य कार्यालय के द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार सभी जिलों में तैयारी जोर-जोर से चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version