चंचल व हाजी सिद्दीकी समेत कई कांग्रेस में शामिल
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में बुधवार को आयोजित मिलन समारोह में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने पूर्व विधायक सुरेश चंचल और हाजी मो परवेज सिद्दीकी ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करायी.
पटना. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में बुधवार को आयोजित मिलन समारोह में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने पूर्व विधायक सुरेश चंचल और हाजी मो परवेज सिद्दीकी ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करायी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने दोनों वरिष्ठ जदयू नेताओं के शामिल कराने के बाद कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रति विभिन्न दलों के राजनीतिक कार्यकर्ताओं में आकर्षण बढ़ा है. सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से राजेश कुमार मिश्रा, तरवेज सिद्दीकी, मोहम्मद अहसानुल्लाह, रामचंद्र राय, प्रेम पासवान, मौलाना मकबूल अली, सरोज कुमार, मौलाना सुल्तान रजा कादरी, विभा देवी, कैफी बार्शी, उषा मालाकार, अख्तर अंसारी, मेराज मंसूरी, मौलाना सज्जाद आलम, मेरुल खातून आदि शामिल रहे. मिलन समारोह में, विधान परिषद में दल के नेता डॉ मदन मोहन झा, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, सदस्यता प्रभारी ब्रजेश प्रसाद मुनन आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
