Video: ‘अचरवा कहां है? सत्तु सान रहे…’ तेजस्वी यादव का लालू वाला अंदाज देखा क्या?

Video: राजद सुप्रीमो लालू यादव वाले अंदाज में ही सतुआन पर्व पर तेजस्वी यादव को देखा गया. तेजस्वी यादव वैशाली के राघोपुर में एक महादलित परिवार के घर जाकर सत्तु सानकर खाते दिखे.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 15, 2025 9:34 AM

Video: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी का सतुआन पर्व पर सत्तु खाने का वीडियो सामने आया है. सोमवार को इस पर्व के दिन तेजस्वी यादव का वही अंदाज सामने आया है जो राजद सुप्रीमो लालू यादव का कभी रहता था. आज अंबेडकर जयंती भी है. तेजस्वी यादव ने वैशाली जिले में एक महादलित परिवार के घर जाकर सत्तु खाया. इसका वीडियो सामने आया है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/04/WhatsApp-Video-2025-04-14-at-3.11.56-PM.mp4