कार्यकारी अध्यक्ष बनते ही गरजे तेजस्वी यादव, कहा- RJD को कभी झुकने नहीं देंगे

Tejashwi Yadav: पटना में आयोजित RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में तेजस्वी यादव ने दमदार भाषण दिया. तेजस्वी ने मौजूदा राजनीतिक हालात पर तीखा हमला बोला. कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का अभिनंदन किया गया और दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि भी दी गई.

Tejashwi Yadav: पटना में RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक थी. बैठक में तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी से मिले स्नेह, प्यार और आशीर्वाद ने उन्हें और पार्टी को मजबूती दी है. देश में तानाशाही चरम पर है और लोकतंत्र से लोगों की आस्था डगमगा रही है. लालू यादव ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है और वह भरोसा दिलाते हैं कि पार्टी का झंडा कभी झुकने नहीं देंगे.

मोदी के चरणों में झुक जाएं या फिर लड़ाई लड़ें

तेजस्वी यादव ने कहा, आज देश में दो ही विकल्प हैं – या तो मोदी के चरणों में झुक जाएं या फिर लड़ाई लड़ें. हम नहीं झुकेंगे, जैसे अब तक लालू यादव नहीं झुके. उन्होंने कहा कि 15 वर्षों से सक्रिय राजनीति में हैं और साजिश के तहत लालू यादव को जेल भेजा गया था, जिसके बाद राबड़ी देवी के नेतृत्व में पार्टी ने संघर्ष किया.

बूथ स्तर तक मजबूत करने पर जोर

तेजस्वी यादव ने पार्टी के भीतरघातियों पर भी इशारों में निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग पार्टी के अंदर ही नुकसान पहुंचा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस बार पार्टी को करीब 1 करोड़ 90 लाख वोट मिले, जो अब तक का रिकॉर्ड है. टिकट वितरण को लेकर उठे सवालों पर उन्होंने कहा कि जिनको तकलीफ है, उनसे अलग से बात की जाएगी.

उन्होंने संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने पर जोर देते हुए कहा कि अकेले कोई यह काम नहीं कर सकता. उन्होंने EVM के विरोध की बात करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर देश के सभी विपक्षी नेताओं से बातचीत की जाएगी. साथ ही बजट सत्र के बाद बिहार समेत अन्य राज्यों में घूम कर संगठन को मजबूत करने की योजना की घोषणा की.

तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि सिर्फ बोलने से काम नहीं चलेगा, जमीन पर काम करना होगा. उन्होंने चेतावनी दी कि SIR के बाद परिसीमन हुआ तो विपक्ष के लिए मुश्किलें बढ़ेंगी और संविधान को खतरा हो सकता है. अपने संबोधन के अंत में तेजस्वी यादव ने कहा कि वह लालू यादव के चरण छूकर यह भरोसा देते हैं कि पार्टी के सिद्धांतों को कभी झुकने नहीं देंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

दिवंगत सभी सदस्यों को श्रद्धांजलि

राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कार्यकारिणी के सदस्यों और जनता का अभिवादन किया. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने पार्टी के फैसलों का समर्थन किया, यह सराहनीय है. उन्होंने तेजस्वी यादव को बधाई देते हुए कहा कि देश के कोने-कोने से लोग आए हैं, जो पार्टी की मजबूती का संकेत है. लालू यादव ने सभी से संगठन को मजबूत करते रहने की अपील की.

(अजीत कुमार)

इसे भी पढ़ें: बिहार में लैंड रजिस्ट्री का नया नियम, अब बिना GIS वेरिफिकेशन के नहीं बिकेगी जमीन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Paritosh Shahi

परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >