बिहार में एग्जाम फीस माफ और सेंटर आने-जाने का किराया भी फ्री! तेजस्वी का ऐलान- बाहरी आकर नहीं लेंगे नौकरी

Tejashwi Yadav News: तेजस्वी यादव ने बिहार में 100 प्रतिशत डोमिसाइल लागू करने और महागठबंधन सरकार बनने पर एग्जाम फीस माफ करने का ऐलान किया. उन्होंने परीक्षार्थियों को किराये को लेकर भी बड़ी घोषणा की.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 15, 2025 9:26 AM

तेजस्वी यादव ने पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में शनिवार को कई बड़े ऐलान किए. बिहार में महागठबंधन की सरकार अगर बनी तो 100 प्रतिशत डोमिसाइल नीति लागू करने की बात उन्होंने की. परीक्षार्थियों से एग्जाम के फॉर्म की फीस माफ करने और परीक्षा सेंटर आने-जाने के लिए किराया फ्री करने का भी वादा उन्होंने किया.

एग्जाम फीस माफ, 100 प्रतिशत डोमिसाइल की कही बात

तेजस्वी यादव ने पाल महासम्मेलन कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो बिहार में 100 प्रतिशत डोमिसाइल कानून लाएंगे. ताकि बाहर के लोग यहां नौकरी नहीं करे. बिहार के ही लोगों का बिहार की नौकरी पर हक रहे. तेजस्वी ने परीक्षा फॉर्म का फीस पूछा और कहा कि जब आपका तेजस्वी सरकार में आएगा तो परीक्षा फॉर्म फीस आप लोगों को देने की जरूरत नहीं होगी. परीक्षा फीस माफ होगा.

ALSO READ: 6 महीने में ही क्यों बदल गयी पटना पुलिस की पूरी टीम? SSP अवकाश कुमार को अब नहीं मिली फील्ड पोस्टिंग

पाल महासम्मेलन में तेजस्वी यादव

एग्जाम सेंटर आने-जाने का किराया भी देगी सरकार, तेजस्वी का ऐलान

तेजस्वी यादव ने कहा कि परीक्षार्थियों को अपने घर से एग्जाम सेंटर आने-जाने के लिए किराया भी सरकार देगी. उन्होंने पेपर लीक को भी मुद्दा बनाया और कहा कि तमाम तैयारी करके छात्र जाते हैं और सेंटर जाने पर पता चलता है कि पेपर लीक हो गया. ऐसे में काफी पैसे स्टूडेंट के खर्च होते हैं.तेजस्वी यादव पहले भी शत प्रतिशत डोमिसाइल की वकालत कर चुके हैं.

पाल महासम्मेलन में तेजस्वी यादव

चरवाहा आयोग बनाने की कही बात

तेजस्वी यादव ने सरकार बनने पर चरवाहा आयोग बनाने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वो पाल समाज का ऋृण चुकाएंगे. उनकी सुविधा के लिए चरवाहा आयोग बनेगा. पाल समाज की राजनीतिक भागीदारी बढ़ायी जाएगी. भेड़ों की अकाल मौत अगर दुर्घटना में होती है तो सरकारी सहायता देने की भी बात कही.