तेजस्वी यादव ने नगर विकास भवन के चिह्नित स्थल का किया निरीक्षण, एक छत के नीचे होंगे सभी कार्यालय

उपमुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान भवन में बेसमेंट का प्रावधान करते हुए वाहनों के पार्किंग हेतु अतिरिक्त सुविधा विकसित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि भवन में रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था उपयुक्त रूप से की जाये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2022 10:14 PM

पटना. नगर विकास एवं आवास विभाग से जुड़े सभी कार्यालय एक छत के नीचे होंगे. इसके लिए बोरिंग रोड में एएन कॉलेज के समीप पांच मंजिला ‘ नगर विकास भवन ‘ निर्माण को लेकर चिह्नित स्थल का शनिवार को उप मुख्यमंत्री सह नगर विकास एवं आवास मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने निरीक्षण किया. इस दौरान विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर, पटना नगर निगम के आयुक्त, बिहार राज्य भवन निर्माण निगम के मुख्य महाप्रबंधक व पाटलिपुत्र अंचल के इओ सहित कई पदाधिकारी-अभियंता मौजूद रहे.

बेसमेंट में पार्किंग की अतिरिक्त सुविधा करें विकसित

निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री ने इस भवन में बेसमेंट का प्रावधान करते हुए वाहनों के पार्किंग हेतु अतिरिक्त सुविधा विकसित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि भवन में रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था उपयुक्त रूप से की जाये. कर्मियों के हितों तथा स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त सुविधाएं यथा जिम, कॉमन रूम एवं महिलाओं के लिए क्रेच आदि का भी प्रावधान हो. अधिकारियों ने कहा कि उपरोक्त सभी कार्यालय एक भवन में एक छत के नीचे आने से विभागीय कार्यों के निबटारे में सुविधा होगी. इससे कार्यों के निष्पादन में समय की भी बचत होगी. सभी कार्यालय एक भवन में होने से आम नागरिकों को भी लाभ होगा.

नगर विकास भवन की प्रमुख विशेषताएं

  • भवन पांच मंजिला (जी प्लस 5) होगा. इसका बिल्ट अप एरिया 11040.58 वर्गमीटर है.

  • चार लिफ्ट होगा. इसमें दो लिफ्ट 13 व्यक्तियों की क्षमता का तथा दो लिफ्ट 11 व्यक्तियों की क्षमता का है.

  • भवन के ग्राउंड फ्लोर में वाहनों की पार्किंग व कैंटीन का निर्माण होगा.

  • भवन के प्रथम तल पर विभागीय पदाधिकारियों के कार्यालय एवं आतिथ्य कक्ष के साथ ही 160 व्यक्तियों की क्षमता के सभाकक्ष का निर्माण किया जायेगा.

  • द्वितीय तल से पांचवें तल तक विभाग के अन्य पदाधिकारियों के कक्ष के साथ ही कार्यालय कर्मियों के लिए जगह का प्रावधान है.

  • भवन के फाउंडेशन का निर्माण जी प्लस 6 के आधार पर किया जायेगा, ताकि बाद में आवश्यकता होने पर पांचवीं मंजिल के ऊपर एक अतिरिक्त फ्लोर का निर्माण किया जा सके.

Also Read: बिहार : सिंचाई नहीं होने से सूख रही धान की फसलें, डीजल सब्सिडी के लिये 15 हजार से ज्यादा आवेदन
नगर विकास के यह कार्यालय होंगे एक जगह

  • नगरपालिका प्रशासन निदेशालय

  • नगरपालिका स्वच्छता एवं विकास निदेशालय

  • बिहार शहरी विकास अभिकरण

  • नगर तथा क्षेत्रीय निवेशन संगठन

  • पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन

  • पटना महानगर क्षेत्र प्राधिकार

  • नगर विकास एवं आवास विभाग अंतर्गत क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं यथा प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, डे-एनयूएलएम योजना, नमामि गंगे योजना, स्वच्छ भारत मिशन योजना का कार्यालय.

Next Article

Exit mobile version