जन कल्याणकारी योजनाओं की समझदारी तेजस्वी में नहीं : जदयू

जदयू प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा और प्रदेश प्रवक्ता अनुप्रिया ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बारे में कहा है कि जनकल्याणकारी योजनाओं की उनकी समझदारी राजनीतिक समझ से बाहर है.

By RAKESH RANJAN | June 22, 2025 9:55 PM

संवाददाता, पटना जदयू प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा और प्रदेश प्रवक्ता अनुप्रिया ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बारे में कहा है कि जनकल्याणकारी योजनाओं की उनकी समझदारी राजनीतिक समझ से बाहर है. तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए जदयू प्रवक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार पर राजद की योजनाओं का नकल करने का बेबुनियाद आरोप लगाने वाले ये बताएं कि उनके माता-पिता के शासनकाल के दौरान महिला सशक्तीकरण को लेकर कौन-कौन सी योजनाएं चलायी गयीं? उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण को लेकर सदा प्रयत्नशील मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत विधवाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों की पेंशन राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये करने का काम किया ,तो तेजस्वी यादव को पेट में दर्द क्यों हो रहा है?

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है