तेज प्रताप की पार्टी के पोस्टर में लालू प्रसाद को जगह नहीं

राजद से निष्कासित तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार को अपनी पार्टी ‘जनशक्ति जनता दल’ बनाने की औपचारिक घोषणा कर दी है.

By RAKESH RANJAN | September 27, 2025 1:31 AM

कहा-राजद छोड़ कर आने वालों का मेरे दल में स्वागत संवाददाता,पटना राजद से निष्कासित तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार को अपनी पार्टी ‘जनशक्ति जनता दल’ बनाने की औपचारिक घोषणा कर दी है. वह खुद अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. पूर्व मंत्री तेज प्रताप ने यह जानकारी अपने औपचारिक ‘एक्स’ पर ””जनशक्ति जनता दल”” का पोस्टर साझा करते हुए दी है. साझा किये गये पार्टी पोस्टर में उनकी पार्टी का चुनाव चिह्न ‘ब्लैक बोर्ड’ बताया गया है. तेज प्रताप की तरफ से जारी इस पोस्टर में गांधी,आंबेडकर, कर्पूरी ठाकुर, लोहिया व जेपी में फोटो दर्शाए गये हैं, पर लालू के नहीं हैं. इधर, तेज प्रताप यादव ने कहा कि अगर राजद छोड़ कर मेरे दल में कोई आता है, तो में उसका स्वागत करूंगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है