profilePicture

Tej Pratap Yadav: ‘जयचंद’ विवाद छिड़ा तो तेजप्रताप यादव का एक और पोस्ट आया, इस बार तेजस्वी के लिए लिखा खुला संदेश

Tej Pratap Yadav: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव एक बार फिर से सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए हैं. इसी के साथ अब 'जयचंद' विवाद छिड़ गया है. दरअसल, लालू यादव और राबड़ी देवी के बाद अब तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी के लिए खुला संदेश लिखा है और कह दिया कि, 'हर साजिश को जल्द बेनकाब करूंगा.'

By Preeti Dayal | June 1, 2025 2:04 PM
Tej Pratap Yadav: ‘जयचंद’ विवाद छिड़ा तो तेजप्रताप यादव का एक और पोस्ट आया, इस बार तेजस्वी के लिए लिखा खुला संदेश

Tej Pratap Yadav: बिहार की सियासत में इन दिनों चुनाव के अलावा तेजप्रताप यादव को लेकर भी गजब की हलचल देखने के लिए मिल रही है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव एक बार फिर से सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए हैं. इसी के साथ उन्होंने लालू यादव और राबड़ी देवी के बाद अब छोटे भाई तेजस्वी यादव के लिए खुला संदेश दे दिया है. दरअसल, तेजप्रताप यादव ने एक और पोस्ट साझा जिसमें उन्होंने तमाम चर्चाओं के बीच एक बार फिर छोटे भाई तेजस्वी को अर्जुन बताया. इसके साथ ही अब ‘जयचंद’ विवाद भी छिड़ गया है और तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

तेजस्वी को फिर बताया अर्जुन

तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, ‘मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने का सपना देखने वालों , तुम कभी अपनी साजिशों में सफल नहीं हो सकोगे, कृष्ण की सेना तो तुम ले सकते हो लेकिन खुद कृष्ण को नहीं. हर साजिश को जल्द बेनकाब करूंगा. बस मेरे भाई भरोसा रखना मैं हर परिस्थिति में तुम्हारे साथ हूं, फिलहाल दूर हूं लेकिन मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ था और रहेगा. मेरे भाई मम्मी पापा का ख्याल रखना, जयचंद हर जगह है अंदर भी और बाहर भी.’ इस तरह से इस पोस्ट के जरिये सियासी हलचल तेज हो गई है. खास कर ‘जयचंद’ को लेकर कई तरह के कयास और सवाल उठाए जा रहे हैं.

लालू-राबड़ी के लिए किया था पोस्ट

इससे पहले याद दिला दें कि, तेजप्रताप यादव ने अपने पिता लालू यादव को लेकर इमोशनल पोस्ट शेयर किया था. पेस्ट में तेजप्रताप यादव ने लिखा था कि, ‘मेरे प्यारे मम्मी पापा….मेरी सारी दुनिया बस आपदोनों में ही समाई है. भगवान से बढ़कर हैं आप और आपका दिया कोई भी आदेश. आप हैं तो सब कुछ है मेरे पास. मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और. पापा आप नहीं होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग. बस मम्मी पापा आप दोनों स्वस्थ और खुश रहे हमेशा.’ इस तरह से इस पोस्ट में भी तेजप्रताप यादव ने ‘जयचंद’ ने जयचंद का जिक्र किया. ऐसे में देखना होगा कि, तेजप्रताप यादव क्या कुछ आने वाले दिनों में खुलासा करते हैं.

Also Read: तेजप्रताप यादव ने किसे कहा ‘जयचंद जैसा लालची’? पार्टी-परिवार से आउट हुए तो लालू को लिखा संदेश

Next Article

Exit mobile version