Tej Pratap Yadav: महुआ से हारे तेज प्रताप फिर बने ब्लॉगर, बनाया नया यूट्यूब चैनल, यूजर्स ने किये मजेदार कमेंट्स

Tej Pratap Yadav: लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव महुआ से चुनाव हार गये. विधायकी जाने के बाद तेज प्रताप एक बार फिर ब्लॉगर बन गये हैं. दरअसल, उन्होंने अपना नया यूट्यूब चैनल बनाया, जिसका नाम 'TY VLOG' है. इस चैनल पर अपलोड किये गए वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.

By Preeti Dayal | November 23, 2025 1:49 PM

Tej Pratap Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव में महुआ सीट से लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव हार गये. विधायकी जाने के बाद तेज प्रताप यादव एक बार फिर ब्लॉगर बन गये हैं. नया यूट्यूब चैनल तेज प्रताप यादव ने बनाया है, जिसका नाम ‘TY VLOG’ रखा गया है. तेज प्रताप ने यूट्यूब पर यह नया चैनल 17 नवंबर 2025 को बनाया है. फिलहाल, 2 वीडियो अपलोड किये गए हैं.

तेज प्रताप यादव ने दो वीडियो में क्या दिखाया?

पहले वीडियो में तेज प्रताप यादव ने अपने नये चैनल का इंट्रो दिया. साथ ही लिखा, जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है. इसके अलावा एक और वीडियो तेज प्रताप ने अपलोड किया, जिसमें उन्होंने दूध उत्पादन की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया. साथ ही वीडियो के बारे में लिखा, आज के ब्लॉग में तेज प्रताप यादव आपको एक आधुनिक डेयरी प्रोसेसिंग फैक्ट्री के अंदर ले जाते हैं और दिखाते हैं कि दूध कैसे एकत्र किया जाता है. उसकी जांच, पाश्चुरीकृत और पैक कर आपके घर तक कैसे पहुंचाते हैं. साथ ही फैक्ट्री में किस तरह से लोग काम करते हैं, इसके बारे में भी बताया.

अब तक 5.7K लोगों ने किया सब्सक्राइब

तेज प्रताप यादव के नये यूट्यूब चैनल पर यूजर्स की तरफ से जमकर कमेंट्स किये जा रहे हैं. अब तक इस चैनल को 5.7K लोगों ने सब्सक्राइब कर दिया है. दरअसल, इससे पहले तेज प्रताप यादव ने ‘LR VLOG’ के नाम से चैनल बनाया था. उस चैनल को छोड़ अब नया चैनल उन्होंने बना लिया है और सोशल मीडिया पर फिर एक्टिव हो गये हैं. ऐसे में आगे और किस तरह के वीडियो अपलोड करते हैं, इसका लोगों को इंतजार है.

यूजर्स ने क्या-क्या किये कमेंट्स?

तेज प्रताप यादव के वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया, इंडिया का पहला यूट्यूबर है जो Z सिक्योरिटी में चलता हो. लेकिन आपको बता दें कि तेज प्रताप को Y+ सिक्योरिटी मिली है. इसके अलावा अन्य कई यूजर्स ने जमकर सराहना की. एक ने लिखा, तेजू भइया इज बैक. एक और यूजर ने लिखा, मैं गुजरात से आपका बहुत बड़ा फैन हूं. आपसे एक दिन जरूर मिलूंगा, ब्लॉग बनाएंगे. साथ में हार्ट वाला इमोजी भी शेयर किया. इसके अलावा कई यूजर्स ने नया चैनल बनाने पर बधाई भी दी.

Also Read: Bihar Politics: महिलाओं को 10 हजार देना NDA की जीत का है बड़ा कारण? जानिये चिराग पासवान ने क्या दिया जवाब