Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव भाई तेजस्वी को देंगे दही-चूड़ा भोज का न्योता, सीएम नीतीश, राज्यपाल के साथ इन्हें भी बुलायेंगे

Tej Pratap Yadav: जेजेडी सुप्रीमो तेज प्रताप यादव अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को दही-चूड़ा भोज का न्योता देंगे. इतना ही नहीं, वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के साथ अन्य कई मंत्रियों को भी निमंत्रण देंगे.

By Preeti Dayal | January 6, 2026 11:47 AM

Tej Pratap Yadav: जनशक्ति जनता दल के सुप्रीमो तेज प्रताप यादव मकर संक्रांति पर दही-चूड़ा का भोज करायेंगे. वे इस भोज में अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को भी न्योता देंगे. यह बात तेज प्रताप यादव ने खुद ही कही है. दरअसल, तेज प्रताप यादव ने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि तेजस्वी यादव को पार्टी की तरफ से दही-चूड़ा के भोज का औपचारिक तौर पर न्योता भेजा जाएगा.

तेज प्रताप इन्हें भी देंगे न्योता

तेज प्रताप यादव ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को भी निमंत्रण देंगे. यह मौका सामाजिक और सांस्कृतिक परंपराओं से जुड़ा है. इस वजह से सभी वर्गों के लोगों को शामिल किया जाएगा.

दही-चूड़ा भोज को लेकर और क्या बोले तेज प्रताप?

मीडियाकर्मियों से बात करते हुए मकर संक्रांति को लेकर तेज प्रताप यादव ने कहा, 14 जनवरी को हिंदू कैलेंडर के अनुसार मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाता है. ऐसे में इस दिन जनशक्ति जनता दल की तरफ से दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया जाएगा. मकर संक्रांति का पर्व परंपरागत रूप से गुड़, तिलकुट, चूड़ा और दही के साथ मनाया जाता है. इसी परंपरा को ध्यान में रखते हुए भोज का आयोजन होगा. इसके साथ ही इस भोज में पार्टी की तरफ से सभी लोगों को निमंत्रण दिया गया है.

बिहार की राजनीति के लिए मकर संक्रांति का दिन खास

इस तरह से मकर संक्रांति के दिन बिहार की राजनीति में एक अलग ही तस्वीर दिखने की संभावना जताई जा रही है. जेजेडी सुप्रीमो तेज प्रताप यादव के मुताबिक बिहार से जो भी लोग आना चाहते हैं तो वे भोज में आ सकते हैं. ऐसे में तेज प्रताप यादव की तरफ से न्योता देने पर तेजस्वी यादव आते हैं या नहीं, यह देखने वाली बात होगी. बिहार की राजनीति में मकर संक्रांति के त्योहार का बेहद खास महत्व होता है. इस मौके पर कई राजनीति से जुड़ी नई गतिविधियां देखने के लिए मिलती है. ऐसे में इस बार क्या कुछ होता है, यह देखना रोचक होगा.

Also Read: Bihar Electricity Bill: 1 अप्रैल 2026 से बढ़ सकता है बिजली बिल, जानिए फैसला आने पर कितना ज्यादा देना पड़ेगा पैसा