पटना जंक्शन पर कामाख्या एक्सप्रेस में चढ़े बदमाश, चार एसी बोगियों में यात्रियों का सामान चुराया, चेन पुलिंग कर हो गये फरार

दानापुर रेलमंडल के फतुहा-पटना के बीच गुरुवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे 15623 डाउन भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस में भीषण चोरी की घटना हुई.

By DURGESH KUMAR | January 9, 2026 1:03 AM

– सीनियर डीएसपी पूर्वी सुबोध कुमार के नेतृत्व में एसआइटी बनायी – हरदास बिघा स्टेशन के पास गुरुवार की सुबह हुई घटना संवाददाता, पटना दानापुर रेलमंडल के फतुहा-पटना के बीच गुरुवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे 15623 डाउन भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस में भीषण चोरी की घटना हुई. करीब छह बदमाशों ने ट्रेन के अलग-अलग चार कोच बी1, बी6, ए1 और ए2 में सो रहे यात्रियों के पर्स, बैग और अन्य कीमती सामान चुरा लिये और चेन पुलिंग कर ट्रेन को हरदासबीघा स्टेशन पर रोक दिया और फरार हो गये. पटना जंक्शन पर बदमाशों के इस ट्रेन में चढ़ने की आशंका है, क्योंकि पटना जंक्शन के बाद बरौनी जंक्शन पर ही इसका स्टॉपेज है. पीड़ित यात्रियों के अनुसार पटना से आगे बढ़ने पर यह घटना हुई. यात्रियों में दहशत, सुरक्षा पर सवाल एसी कोच में यात्रा कर रहे यात्री कमलेश कुमार ने बताया कि अचानक अफरा-तफरी मच गयी. एक महिला का बैग बदमाश ले गये, जिसमें मोबाइल, दवाएं और करीब सात हजार रुपये थे. उन्होंने कहा हमारे लिए कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं थे. वहीं, बनारस से सिलीगुड़ी जा रहे यात्री केशव ने बताया कि पटना पार करने के बाद ट्रेन में घटना हुई. अटेंडेंट को सूचना देने पर जवाब मिला कि पटना से कटिहार के बीच ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. यात्रियों के अनुसार एक यात्री के करीब 50 हजार रुपये भी चोरी हुए हैं. आरपीएफ ने शुरू की जांच रेल मदद एप के जरिये आरपीएफ को शिकायत दर्ज करायी. इसके आधार पर आरपीएफ ने जांच शुरू की. बख्तियारपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर जवाहरलाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बदमाश सो रहे यात्रियों का सामान लेकर भागे हैं. फिलहाल चार बोगियों में चोरी की सूचना मिली है. जांच की जा रही है. रेल एसपी ने सीनियर डीएसपी पूर्वी सुबोध कुमार के नेतृत्व में एसआइटी टीम बनायी है. टीम ने कई यात्रियों से पूछताछ की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है